बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक निकलने लगा धुंआ, मची अफरा-तफरी

छपरा में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से अचानक धुंआ निकलने लगा. जब यात्रियों की नजर इसपर पड़ी तो वो घबरा गए और आनन-फानन में इसकी जानकारी ट्रेन के ड्राइवर को दी. वहीं करीब 15 मिनट तक ट्रेन रूकी रही तो यात्री अपनी सीट छोड़कर नीचे आ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 7:44 AM

छपरा में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में उसक वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रेन से धुआं निकलने लगा. इसकी सूचना जब ट्रेन में सवार यात्रियों ने ड्राइवर को दी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया. वहीं कुछ ही मिनटों में पूरी ट्रेन खाली हो गयी. तकनीकी अधिकारियों की मदद से व्यवस्था को दुरुस्त किया गया.

शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा तो मची अफरा-तफरी

दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा जिससे पूरे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों ने ड्राइवर को इसकी सूचना दी और ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोका. ट्रेन के रुकते ही कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रेन खाली हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.आरपीएफ के अधिकारियों ने तकनीकी अधिकारियों की मदद से स्थिति पर काबू पाया और व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया.

इधर-उधर भागने लगे लोग

घटना के संबंध में बताया जाता है की रविवार को को छपरा-सिवान रेलखंड पर कोपा सम्होता और दाउदपुर के बीच दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति के कोच संख्या एस 4 में शॉर्ट सर्किट होने से उक्त कोच में धुंआ निकलने लगा. इससे पूरे ट्रेन मेंअफरा-तफरी मच गयी. सभी पैसेंजर गाड़ी रुकने पर दहशत के कारण इधर-उधर भागने लगे.

Also Read: बिहार: भागलपुर में दूसरी बार रंगदारी नहीं देने पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम रोका,
थाने पहुंचे सुपरवाइजर

चूहे की वजह से घटी घटना

गाड़ी के आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी व स्टाफ के द्वारा यात्रियों को समझाया बुझाया गया. उन्हें बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. इस क्रम में 15 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को चलाया गया. शॉर्ट सर्किट को लेकर जब अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एक चूहा इलेक्ट्रिक पैनल में घुस गया था जिसकी वजह से धुआं निकलने लगा और ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version