24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई में बर्निंग ट्रक बना बालू लदा वाहन, चालक-उपचालक ने छलांग लगाकर बचाई जान, देखें वीडियो

बिहार के जमुई में गुरुवार को एक ट्रक अचानक ही बर्निंग ट्रक बन गयी. इस भीषण हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि ट्रक के चालक व उपचालक ने ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बीच सड़क पर ट्रक के धू-धू कर जलने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया.

बिहार के जमुई में गुरुवार को एक ट्रक अचानक ही बर्निंग ट्रक बन गयी. इस भीषण हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि ट्रक के चालक व उपचालक ने ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बीच सड़क पर ट्रक के धू-धू कर जलने के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया. बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के पैरगाहा इलाके के पास घटी है. ग्रामीणों की सूचना के बाद झाझा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के दुअरपहरी लालबैरो मुख्य मार्ग पर पैरगाहा गांव के पास एक ट्रक सोनो की तरफ से तारापुर जा रहा था. बालू लदे इस ट्रक में एकाएक आग लग गई. पैरगहा गांव के पास चलती ट्रक से धुआं निकलते देख अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में ट्रक चालक ने गाड़ी रोक दी. ड्राइवर और उपचालक ने कूदकर जान बचाई. आग धीरे-धीरे फैलने लगी और देखते ही देखते ट्रक का अगला हिस्सा आग की लपटों से घिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक और उपचालक ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब कामयाब नही हुए तब मौके से भाग फरार हो गए. बताया जाता है कि वह ट्रक बालू लेकर सोनो से तारापुर जा रहा था.

पैरगहा गांव के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि ट्रक पर अवैध बालू लदा हुआ था. इसी डर से चालक और खलासी ट्रक को छोड़कर भाग गए. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के लोगों से घटना की जानकारी मिली. हमने आग पर काबू पा लिया है. हम घटना की जांच कर रहे हैं.

रिपोर्ट: गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें