बाबूबरही (मधुबनी). पटना बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष डॉ भारती मेहता लॉकडाउन के कारण वर्ष 2020 व 2021 की मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट बुधवार की दोपहर बाबूबरही स्थित अपने निवास स्थान से जारी किया. 2020 की परीक्षा में तकरीबन 23 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 98.59 छात्र और 98. 42 छात्राएं सफल रहीं. 114 छात्र और 136 छात्राएं असफल रहीं.
वर्ष 2021 के सत्र में आठ हजार 665 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें कुल 98. 37% सफल रहे. इस सत्र में 98.48% छात्र और 98. 20% छात्राएं सफल रही हैं. इस सत्र में 57 छात्र व 66 छात्राएं असफल रही हैं.
डॉ मेहता ने कहा कि बोर्ड ने टाॅप-10 की सूची तैयार कर ली है. कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लगाये जाने से टॉपर छात्रों की मेरिट की जांच नहीं हो पायी है. इस कारण टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गयी है.
लॉकडाउन खत्म होते ही टॉपर छात्रों को बुलाकर मेरिट की जांच कर सूची जारी कर दी जायेगी. वैसे सत्र 2020 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों का प्राप्तांक 530 और छात्राओं को 510 अंक मिला है. सत्र 2021 में लड़कियों में 519 और लड़काें में 496 अंक प्राप्त कर टॉप हुए हैं.
बता दें कि संस्कृत मध्यमा में कुल 700 अंक की परीक्षाएं होती हैं. बताया गया कि छात्र अपना रिजल्ट बीएसएसबीपीएटी डाॅट काॅम पर देख सकते हैं. लॉकडाउन के कारण रिजल्ट देने में देरी हुई है. प्रतिकूल परिस्थिति के बाद भी महज 55 दिनों में रिजल्ट दे दिया गया है.
-
श्रेणी 2020 2021
-
प्रथम श्रेणी 1819 933
-
द्वितीय श्रेणी 9639 4290
-
तृतीय श्रेणी 5276 2143
-
अनुतीर्ण 250 122
-
अनुपस्थित 6003 1177
-
उतीर्ण छात्राएं 8651 3678
-
उतीर्ण छात्र 8083 3688
-
कुल प्रतिशत 98.53 98.37
-
छात्र (प्रतिशत) 98.59 98.48
-
छात्रा (प्रतिशत) 98.42 98.2
-
पेंडिंग 76 33
-
निष्कासित 4 0
Posted by Ashish Jha