पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार रोजगार को लेकर प्रदेश में बहस जारी है. वहीं, इसको लेकर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्र एंव छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. बीपीएससी ने एलडीसी पदों की भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के अलग-अलग विभागों में लोअर क्लास क्लर्क के लिए वैकेंसी जारी की है. ये आपके लिए एक सुनहारा मौका है. इस वैकेंसी के लिए अगर कोई उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Sarkari Naukri) शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 है.
इस भर्ती के तहत कुल 24 पदों की भर्तियां की जाएंगी. भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आगे दी गई है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 अगस्त को जारी किया गया था. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे जल्द आवेदन करें. आवेदन के अंतिम तिथि में परेशानियां बढ़ सकती है.
बीपीएससी क्लर्क के मेन्स एग्जाम में दो पार्ट में एग्जाम होंगे. प्रश्न पत्र 1 में विषय- सामान्य हिन्दी. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और एमसीक्यू सवाल होंगे. हिंदी विषय में पास होने वाले उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत नंबर आने चाहिए. मेरिट लिस्ट में इन नंबरों की गणना नहीं की जाएगी. प्रश्नपत्र हिंदी में पूछे जाएंगे. इस विषय में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे. हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा. इस भर्ती के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में भर्तियां की जाएगी. परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट जारी कर दी गई है.
बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार की कैबिनेट का अब विस्तार हो गया है. वहीं, कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार (Bihar Job) देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा है कि सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह नौकरी और रोजगार के इंतजाम करवाएंगे. तेजस्वी यादव ने 2020 चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.