Bihar Sarkari Job: 12वीं पास के लिए बिहार में निकली भर्ती, 53 हजार होगी सैलरी, जाने कैसे होगा आवेदन
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास छात्रों के लिए बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल के द्वारा भर्ती निकाली गयी है. आवेदन का नोटिफिकेशन वोर्ड की वेबसाइट पर दे दिया गया है. इसकी आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तिथि 13 सितंबर रखी गयी है.
बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल के द्वारा प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सिंतबर रखी गयी है. विभाग के द्वारा कुल 76 पदों पर रिक्ती निकाली गयी है. आवेदन करने वाले छात्रों को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही, उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल के द्वारा निकाली गयी कुल पदों की संख्या 76 है. इसमें से 40 पद अनारक्षित हैं. वहीं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 07 सीट आरक्षित है. इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए 05, अनुसूचित जनजाति के लिए 03, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 06, पिछड़ वर्ग के लिए 13 और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए एक पद आरक्षित है. सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना है. बता दें कि अगर अभ्यर्थी का चयन प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पद पर होता है तो उसे प्रारंभिक सैलरी 50 हजार रुपये के आसपास मिल सकती है.
परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों की आयु 01 जनवरी 2022 को18 साल से 25 साल के बीच में होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग को उम्र में भी छूट दी जाएगी. अभ्यर्थियों को ये छूट सरकारी नियमों के अनुकुल ही दी जाएगी. आवेदन करने के लिए सामान्य या बीसी या ईबीसी या ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है.