Bihar Sarkari Job: शिक्षा विभाग ने दी खुशखबरी, 54 हजार शिक्षक व प्रयोगशाला सहायकों की जल्द होगी नियुक्ति
शिक्षा विभाग की मंशा है की प्रत्येक प्लस टू स्कूल में कम से कम एक कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य तौर पर की जानी चाहिए. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. अभी बस कैबिनेट की मजूरी का इंतजार है.
बिहार सरकार रोजगार को लेकर सक्रिय दिख रही है. कई विभागों में वैकेंसी पहले से ही निकाली गई है. इसके अलावा कई विभाग नई वैकेंसी निकालने की तैयारी कर रही है. शिक्षा विभाग ने युवाओं को Bihar Sarkari Job को लेकर खुशखबरी दी है. राज्य में जल्द ही प्लस टू विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों, कंप्यूटर शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के कुल 54 हजार 703 पद सृजन करने की तैयारी की जा रही है. इन पदों को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी से मिल सकती है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इन पदों पर नियोजन की कवायद शुरू हो जाएगी. वहीं, बिहार के सभी 9360 प्लस टू स्कूलों में प्रति विद्यालय तीन प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. सहायकों की नियुक्ति भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषय के लिए होगी. इस तरह राज्य के सभी प्लस टू स्कूलों में कुल 28 हजार 80 पद के सृजन की तैयारी की गई है. इसके साथ ही सभी प्लस टू सरकारी स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी.