Bihar Sarkari Job: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 9746 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू, इन्हें मिलेगा 36000
बिहार सरकार रोजगार को लेकर सक्रिय है. कई विभाग वैकेंसी निकाल चुके हैं और कई इसके तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के 9746 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य में जमीन के दूसरे चरण का सर्वे कराने के लिए विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के 9746 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर तक मांगे गये हैं. इसके तहत विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पदों पर बहाली होनी है. दो साल के लिए संविदा पर होने वाली इस बहाली की खास बात यह है कि रिक्तियों के मुकाबले तीन गुना लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा.
चयनितों की मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी
चयनितों की मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी, जो 31 मार्च, 2024 तक प्रभावी रहेगी. यानी, यदि कोई व्यक्ति चयन होने के बाद ज्वाइन नहीं करता है अथवा सेवा के दौरान डिसमिस कर दिया जाता है, तो इसी सूची के आधार पर दूसरे को मौका दिया जायेगा. विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 पद हैं. अमीन को मानदेय के रूप में ₹25000 प्रतिमाह मिलेंगे. न्यूनतम योग्यता स्नातक होनी चाहिए. विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पद हैं . सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले ही अमीन केलिए योग्य होंगे. 31000 मानदेय दिया जायेगा. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758 पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का न्यूनतम अनुभव भी मांग है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को 36 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. मोबाइल लैपटॉप आदि केलिए 4000 प्रति माह 12 महीने तक मिलेंगे.
मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा चयन
बता दें कि भूमि सर्वेक्षण के लिए संविदा पर होने वाली बहाली के लिए विभाग की वेबसाइट (https:// state.bihar.gov.in.lrc) पर ऑनलाइन शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर तक चलेगी. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, दोपहर 12 बजे से एक मिनट पहले तक निर्धारित है. अधिकतम आयु की गणना एक जनवरी, 22 के प्रभाव से की जायेगी. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और अमीन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गयी है. अधिकतम आयु सामान्य के लिए 37, पिछड़े वर्ग के लिए 40 और एससीएसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्षनिर्धारित है. लिपिक के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल है. सभी पदों के लिए अलग -अलग मेधा सूची बनेगी.