Bihar Sarkari Job: अमीन सहित इन पदों के लिए 2506 सीटों पर निकली है Vacancy, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
Bihar Sarkari Job:- बिहार में अमीन और क्लर्क के लिए 2506 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन आज यानी 27 सितंबर शुरू हो रहा है. इसके माध्यम से कई पद भरें जाएंगे. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें.
पटना. बिहार में नई सरकार बनने के बाद रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. इसको लेकर सरकार भी सक्रिय दिख रही है. कई विभाग में वैकेंसी भी निकाली गई है और कई विभाग इसकी तैयारी कर रहे हैं. अभी बिहार के युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित खुशखबरी है. अमीन और क्लर्क के लिए 2506 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन आज यानी 27 सितंबर शुरू हो रहा है.
2506 पदों पर निकली वैकेंसी
रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट ऑफ बिहार (Revenue and Land Reforms Department of Bihar) ने वैकेंसी निकाली है. यह बिहार के युवाओं के लिए सुनहारा मौका है. इसके माध्यम से 2506 पद भरे जाएंगे. इसे केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. dlrs.bihar.gov.in ये इसका अधिकारिक वेबसाइट है.
आज से कर सकते हैं अप्लाई
रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट ऑफ बिहार के द्वारा निकली वैकेंसी के पदों पर आवेदन आज यानी 27 सितंबर 2022 से शुरू हो गया है. आवेदन के लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2022 है. यहां असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर ,कानूनगो, अमीन और क्लर्क पद के लिए वैकेंसी निकली है. लास्ट डेट से पहले अभ्यर्थी आवेदन कर लें. अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की संभावना रहती है. वहीं, लिखित परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हुई है.
ये योग्यता होनी चाहिए
बता दें कि असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर और कानूनगो के पद पर अफ्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अमीन के पद पर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर आवेदन के पात्र हैं. जबकि क्लर्क के लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है. अलग-अलग वर्गों को आयु सीमा में अलग-अलग छूट मिलेगी. वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के 96 पद, कानूनगो के 240 पद, अमीन के 1944 पद और क्लर्क के 226 पद भरे जाएंगे और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं.