भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा अग्निवीर के लिए 01/2023 के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. जानकारी के मुताबिक IAF अपनी वेबसाइट पर नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को जनवरी 2023 के मध्य में परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. विज्ञापन जारी होने की संभावित तारीख अक्टूबर / नवंबर माह 2022 है. पंजीकरण शुरू होने की तारीख नवंबर माह 2022 का पहला और दूसरा सप्ताह है. जबकि भर्ती परीक्षा जनवरी/फरवरी 2023 में होगी.
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने 2019 में आयोजित एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए सेलेक्शन लेटर जारी कर दिया है. उम्मीदवार एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती का सेलेक्शन लेटर ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
पटना नियोजन भवन के छठे तल पर मॉडल करियर सेंटर के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. यहां पर डोर-टू-डोर डिलिवरी ब्वॉय के लिए कुल 1000 पदों के लिए भर्ती होगी. उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 12वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 15 से 19 हजार रुपये के बीच सैलरी मिलेगी.
Patna university के PG स्पॉट राउंड में छात्र 11 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे. इसके तहत संबंधित विभाग जहां सीटें खाली रही गई है, वहां स्पॉट के तहत नामांकन लेने की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अक्टूबर से पीजी के सभी विभागों में कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी.
बिहार में इंजीनियर्स के लिए 2500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2022 है.
यूपी पुलिस में भर्ती की राह देखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी. दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती होने वाली है. ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अक्टूबर 2022 तक भरे जा सकते हैं. इसमे से कांस्टेबल (पुरुष) पद पर 335 भर्तियां और कांस्टेबल (महिला) के 199 पदों पर भर्तियां होनी हैं. कांस्टेबल के इन पदों पर केवल खिलाड़ियों की खेल विषयक दक्षता और प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन किया जाएगा.
चंडीगढ़ पुलिस ASI पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है. आवेदन करने की आंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2022 है. उम्मीदवारों के पास स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावे उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 अक्टूबर से भरे जाएंगे. वहीं, शुल्क भुगतान की प्रक्रिया उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदक को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र प्राप्त होना जरूरी है.म्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए.