बिहार में कक्षा आठ तक के किताबों में दो हजार से अधिक गलतियां, SCERT को मिली शिकायत, जानें फिर क्या हुआ

Bihar News: बिहार में कक्षा एक से लेकर आठ तक की किताबों में गलतियां पाई गई. बता दें कि किताबों में कहीं 'ई' तो कहीं 'ऊ' गलत मात्रा में लिखा हुआ था. 2054 गलतियां पाई गई. इसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि SCERT ने किताबों में इन गलतियों को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 10:40 AM

Bihar News: बिहार में कक्षा एक से लेकर आठ तक की किताबों में गलतियां पाई गई. बता दें कि किताबों में कहीं ‘ई’ तो कहीं ‘ऊ’ गलत मात्रा में लिखा हुआ था. 2054 गलतियां पाई गई. इसके बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानि SCERT ने किताबों में इन गलतियों को पकड़ा है. इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम को गठित किया गया. इस टीम ने दो हजार से ज्यादा गलतियों की पहचान की. इसके बाद इन गलतियों को अब सुधारा गया है.

किताबों की हुई समीक्षा

दरअसल, कक्षा एक से आठवीं तक के किताबों का विवरण होने जा रहा है. इससे पहले SCERT को किताबों में गलती की जानकारी मिली थी. SCERT के निदेशक के पहल करने के बाद किताबों की समीक्षा करवाई गई. इस समीक्षा में दो हजार से अधिक गलतियों को पकड़ा गया है. इसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए इन गलतियों में सुधार करने के बाद अब किताबों को प्रकाशित करवाया गया है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी, 10 से 13 मई के बीच एग्जाम, जानें कब जारी होगा रिजल्ट
चित्र और चार्ट में भी हुआ सुधार

इस पूरे मामले में एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने कहा है कि कई कक्षाओं के किताबों में मात्राओं की गलतियां थी. उसमें सुधार किया गया है. चैप्टर में चित्र, चार्ट आदि भी साफ नहीं दिखते थे. इसे अच्छे से प्रकाशित किया गया है. एससीईआरटी के निदेशक ने जानकारी दी कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बच्चों को पढ़ने में आसानी हो. आपको बता दें कि किताबों में मात्राओं के साथ ही चित्र और चार्ट में भी सुधार किया है. इससे बच्चों को पढ़ने में अब काफी आसानी होगी. शिकायत मिलने के बाद इन गलतियों में सुधार किया गया है. लेकिन, इससे अब बच्चों को फायदा पहुंचेगा.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: ‍BPSC 69th PT Exam: परीक्षा की तारीख घोषित, 45000 से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, पढ़ें पूरी डिटेल

Next Article

Exit mobile version