बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के समय में किया बदलाव, सेंटर पर जाने से पहले जानें ये जरुरी गाइडलाइन
Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक की मासिक परीक्षा के समय में बदलाव किया है. मालूम हो कि बोर्ड की यह मासिक परीक्षा अनिवार्य है. इसमें पास होने के बाद ही छात्र व छात्राएं फाइनल परीक्षा का हिस्सा बन पाएंगे.
Bihar School Examination Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर इंटर और मैट्रिक की मासिक परीक्षा के समय में बदलाव किया है. बिहार बोर्ड की ओर से नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा 25 सितंबर से शुरू होने जा रही है. आगामी परीक्षा के कार्यक्रम समय में बदलाव किया गया है. छात्रों को परीक्षा में जाने से पहले समय की जानकारी होना बहुत जरुरी है. नौवीं और 10वीं की परीक्षा प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:00 बजे तक और द्वितीय पाली 11:30 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 27 सितंबर तक चलेगी. दूसरी ओर 11वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम पाली 1:30 बजे से 3:00 बजे तक और द्वितीय पाली 3:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा चार अक्टूबर तक संचालित की जाएगी.
25 सितंबर से परीक्षा का आयोजन
नौवीं और 10वीं की परीक्षा पहले दिन 25 सितंबर को होगी. इसमें पहली पाली में मातृभाषा और दूसरे पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, 26 सितंबर को प्रथम पाली में विज्ञान और दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा और दूसरे पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. 27 सितंबर को प्रथम पाली में गणित और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान और द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Also Read: बिहार: ममेरी बहन से शादी करने के लिए दो बच्चों के पिता ने की पत्नी की हत्या, फिर ऐसे खुली पूरी वारदात की पोल..
पहले दिन पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा
ग्यारहवीं और 12वीं की परीक्षा भी 25 सितंबर से शुरू होगी. इस परीक्षा में विज्ञान संकाय की पहले दिन पहली पाली में भौतिकी और दूसरे पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी. वहीं, वाणिज्य संकाय की पहले दिन पहली और दूसरी पाली में एंटरप्रेन्योरशिप और एकाउंटेंसी की परीक्षा ली जाएगी. इसके साथ ही कला संकाय में प्रथम पाली में फिलासफी और द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी.
Also Read: पटना में डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1279 के पार, 93 नये संक्रमितों ने बढ़ाई टेंशन
29 सितंबर को कंप्यूटर साइंस की प्रथम पाली और दूसरे पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं, 30 सितंबर को कृषि, अर्थशास्त्र की परीक्षा प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. इसके अलावा तीन अक्टूबर को प्रथम पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा दूसरे पाली में और संगीत की परीक्षा ली जाएगी. आखिरी दिन चार अक्टूबर को प्रथम पाली में इतिहास की परीक्षा और द्वितीय पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
Also Read: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, देखें वीडियो..
26 सितंबर को विज्ञान संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में बायोलॉजी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, कला संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में जियोग्राफी की परीक्षा ली जाएगी. इसके अलावा वाणिज्य संकाय में दूसरी पाली में बिजनेस स्टडीज की परीक्षा का आयोजन होगा. 27 सितंबर को विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के अंग्रेजी और हिंदी विषय की प्रथम पाली में और अनिवार्य विषय समूह की परीक्षा का आयोजन होगा.
Also Read: Bihar Weather News Live: अरवल और जहानाबाद में वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य
11वीं और बारहवीं की परीक्षा नए समय के अनुसार 1:30 बजे से 3:00 बजे तक प्रथम पाली और 3:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में ली जाएगी. अब 11वीं और 12वीं की 30 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा पांच अक्टूबर को ली जाएगी. इस परीक्षा को लकेर लखीसराय में 11 शिक्षण संस्थान में केंद्र बनाए गए है. इसमें 4956 परीक्षार्थी भाग लेंगे. 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा आयजित होने में परेशानी को देखते हुए इसे टाल दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षाओं के संबंध में नोटिस जारी किया था. इसमें मासिक परीक्षा के साथ ही दूसरी जरूरी जानकारियों को साझा किया गया था. परीक्षा के बारे में अन्य डिटेल जानने के लिए बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर भी जा सकते हैं. दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. परीक्षा के खत्म होने के बाद अक्टूबर में ही इसके नतीजे की भी घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, परीक्षा में समय पर प्रवेश करना बेहद जरुरी है.