13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जन्माष्टमी-रामनवमी की छुट्टी खत्म और ईद-बकरीद की बढ़ी तो छिड़ा सियासी घमासान, भाजपा हुई हमलावर..

बिहार के स्कूलों में वर्ष 2024 में पहले से कम अवकाश दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने जो कैलेंडर जारी किया है उसमें जन्माष्टमी-रामनवमी समेत कई छुट्टी खत्म की गयी है. जबकि ईद-बकरीद की छुट्टी बढ़ी है. वहीं इसे लेकर अब सियासी घमासान छिड़ गया है. भाजपा हमलावर हुई है.

Bihar School Holidays List 2024: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों / मकतबों के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए अवकाश घोषित कर दिये हैं. साल 2024 के लिए 60 दिन की छुट्टियां घोषित की गयी हैं. इनमें गर्मी की छुट्टी भी शामिल है. है. वर्ष 2023 में कुल अवकाशों की संख्या 30 थीं, जबकि अगले साल 2024 के लिए विभाग ने बड़ा फैसला लिया और अवकाशों की संख्या को 30 से घटाकर 22 कर दी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका में महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, हरितालिका तीज और रमजान के अंतिम जुमे सहित कई छुट्टियों को हटा दिया गया है. वहीं ईद और बकरीद के अवकाश में इजाफा हुआ है. अवकाश को लेकर लिए गए फैसले पर अब सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया है और सरकार को निशाने पर लिया है.

सुशील मोदी ने साधा निशाना..

बिहार में शिक्षा विभाग की ओर से साल 2024 में छुट्टियों का जो नया कैलेंडर जारी किया गया है उसमें रामनवमी, तीज, जिउतिया, जन्माष्टमी, शिवरात्री समेत कई छुट्टियों को हटाया गया है. रमजान के अंतिम जुमे को भी अब छुट्टी नहीं दी जाएगी. वहीं इस फैसले पर अब सियासत गरमायी हुई है. भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘तेजस्वी यादव के बयान की मंदिर में घंटी बजाने से पेट नहीं भरता है के 24 घंटे के भीतर हिंदू पर्व त्योहार की छुट्टियों की समाप्ति की. ज़िम्मेवारी कौन लेगा नीतीश या तेजस्वी?मुस्लिम स्कूलों में शुक्रवार के बाद क्या हिंदू स्कूलों में मंगल को छुट्टी होगी ?’

Also Read: दरभंगा एम्स का जमीन विवाद कैसे सुलझा? जानिए केंद्र के किस प्रस्ताव पर बिहार सरकार ने निकाला रास्ता.. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का हमला..

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्कूलों में छुट्टी के फैसले को तुष्टीकरण बताया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जी रही हैं.

सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भी हमलावर

राज्य सरकार के द्वारा सोमवार को स्कूलों के लिए वर्ष 2024 के अवकाश संबंधित सूची पर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी तीखे हमले किए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार को सनातन विरोधी और रामचरितमानस निंदक बताया. सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के दबाव और शिक्षकों के हित में आदेश को सरकार वापस लेगी. पहले भी ऐसा किया जा चुका है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इसे तुगलकी आदेश बताते हुए कहा कि हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता पर यह आघात है और सरकार को इसे वापस लेना होगा. रक्षा बंधन, जीउतिया, भैया दूज पर अवकाश समाप्त करने के फैसले को तीन लाख से अधिक महिला शिक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप भाजपा नेता ने लगाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इस फैसले को गजवा-ए-हिंद का हिस्सा तक बता दिया.

Undefined
बिहार में जन्माष्टमी-रामनवमी की छुट्टी खत्म और ईद-बकरीद की बढ़ी तो छिड़ा सियासी घमासान, भाजपा हुई हमलावर.. 2
वर्ष 2024 में ये छुट्टियां नहीं होंगी..

महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, रामनवमी, जानकी नवमी, मई दिवस, गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती, हरितालिका तीज, जीवित पुत्रिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, श्रीकृष्ण सिंह जयंती, सम्राट अशोक जयंती, रमजान का अंतिम जुमा और चित्रगुप्त पूजा पर छुट्टी नहीं होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें