Bihar School News : अब मॉर्निंग शिफ्ट में खुलेंगे पटना के सभी प्राथमिक स्‍कूल, 11 बजे मिलेगा मिड डे मील

आदेश के अनुसार, पटना जिले में सभी प्राथमिक स्‍कूल अब मॉर्निंग शिफ्ट में खुलेंगे. आदेश के तहत प्राथमिक स्‍कूल सुबह 6 से 11 की शिफ्ट में चलेंगे. स्‍कूली छात्रों को सुबह 11 बजे मिड डे मील दिया जायेगा. बच्चों हर हाल में दोपहर से पहले घर तक पहुंच जायें, इसका ख्याल रखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 3:15 PM

पटना. मौसम के कड़े रुख को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है. बिहार में लू का अलर्ट जारी, मौसम का तेवर तल्‍ख है और प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है कि कोरोना का खतरा एक बार फिर न पैदा हो जाये. अप्रैल में ही जून सी गर्मी को देख हर कोई परेशान है. पटना के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत महत्‍वपूर्ण आदेश जारी किया है.

स्‍कूल सुबह 6 से 11 की शिफ्ट में चलेंगे

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पटना जिले में सभी प्राथमिक स्‍कूल अब मॉर्निंग शिफ्ट में खुलेंगे. आदेश के तहत प्राथमिक स्‍कूल सुबह 6 से 11 की शिफ्ट में चलेंगे. स्‍कूली छात्रों को सुबह 11 बजे मिड डे मील दिया जायेगा. बच्चों हर हाल में दोपहर से पहले घर तक पहुंच जायें, इसका ख्याल रखा जा रहा है.

अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस

विभाग के अधिकारियों को कहना है कि आमतौर पर गर्मी के मौसम के प्रभाव की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्‍ताह से होती है, लेकिन इस बार मार्च महीने से ही तापमान में अप्रत्‍याशित वृद्धि देखी जा रही है. प्रदेश के कई हिस्‍सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में विभाग समय से पहले गर्मी छुट्टी की घोषणा कर सकता है. वैसे इसपर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

मौसम का मिजाज बदला-बदला

वैसे बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया. राजधानी समेत बिहार के उत्तर पूर्वी इलाकों इस दौरान बादल छाये होने की वजह से लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिली. पटना समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को भी बादलों की वजह से धूप हल्की रही, जिससे तापमान में कुछ गिरावट नजर आयी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को सूबे में सबसे गर्म औरंगाबाद रहा, जहां पारा 39.3 डिग्री पहुंच गया, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा.

अधिकतम तापमान में उछाल के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, बिहार में दो अप्रैल के बाद तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. कई जिलों में पारा 40 के पार जाने की संभावना जतायी गयी है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. लू चलने की भी आशंका जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version