Bihar School Reopen: बिहार में छठी से आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगे, इन नियमों का करना होगा पालन
Bihar school reopen 2021 Latest update : बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल खोलने की हरी झंडी नीतीश सरकार ने दे दी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला किया गया है कि आगामी 8 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. बता दें कि इस आदेश के मुताबिक कक्षा 6ठी, 7वीं और 8वीं के बच्चोंं का स्कूल खुल जाएगा.
Bihar school reopen 2021: बिहार में क्लास 8वीं तक के स्कूल खोलने की हरी झंडी नीतीश सरकार ने दे दी है. स्कूलों में आठ फरवरी से कक्षा छह और उसके आगे की पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्कूलों के नीचे की कक्षाओं को खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस ग्रुप की एक बैठक हुई, जिसमेंं फैसला किया गया कि राज्य कक्षा 6 से लेकर 8 तक की स्कूल खोले जाएंगे. राज्य में कोरोना नियमोंं के पालन के साथ ही स्कूल खोले जा सकते हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आठ फरवरी से खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ फरवरी से कक्षा छह, सात और कक्षा आठ को खोलने निर्णय लिया गया है. बता दें कि राज्य में 4 जनवरी से उच्च शिक्षा के स्कूलों को खोला गया था.
जनवरी में खुले थे 10वीं और 12वीं के स्कूल- बताते चलें कि बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए बीते 5 जनवरी से राज्य के 9वीं से 10वीं तक के स्कूल खोल (School Reopen) दिए गए थे. हालांकि इसमें कुछ नियमों को जोड़ा गया था. एक क्लास में 50 फीसदी उपस्थिति का ही नियम अनिवार्य बनाया गया है. वहीं 8वीं तक के स्कूल का गाइडलाइंस अभी जारी नहीं किया गया है.
Posted By : Avinish kumar mishra