Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में शुरू होंगी नियमित कक्षाएं तो बदला-बदला दिखेगा नजारा, स्कूलों और अभिभावकों को ये बातें जरूर जाननी चाहिए
Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में चार जनवरी से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिये जायेंगे. नियमित कक्षाएं जब शुरू होंगी तो स्कूलों-कॉलेजों का नजारा बदला-बदला दिखेगा. पहले चरण में नौवीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू होगी. इन सभी कक्षाओं के आधे विद्यार्थियों को बुलाया जायेगा. बाकी विद्यार्थी अगले दिन आयेंगे. लेकिन, इसके लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है.
Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में चार जनवरी से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिये जायेंगे. नियमित कक्षाएं जब शुरू होंगी तो स्कूलों-कॉलेजों का नजारा बदला-बदला दिखेगा. पहले चरण में नौवीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शुरू होगी. इन सभी कक्षाओं के आधे विद्यार्थियों को बुलाया जायेगा. बाकी विद्यार्थी अगले दिन आयेंगे. लेकिन, इसके लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है.
समीक्षा के बाद 18 जनवरी से सभी कक्षाओं में पढ़ाई की शुरुआत होगी. कक्षा संचालन के दौरान की तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सख्त गाइडलाइन जारी कर दी. इसमें विद्यार्थियों के बैठने के बीच की न्यूनतम दूरी छह फुट रखी गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव प्रधान सचिव संजय कुमार की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, सभी डीएम और डीइओ को साफ बतौर पर बता दिया है कि कक्षाओं का संचालन निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक होना चाहिए.
मॉनीटरिंग के लिए टास्क फोर्स का गठन करने की बात भी कही गयी है. जिन शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन अधिक हैं, उन्हें दो पारियों में संचालित किया जायेगा. गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी विद्यार्थी, अभिभावक और माता-पिता से उनके स्वास्थ्य संबंधी स्थिति और यात्रा (अंतरराज्यीय/अंतरराष्ट्रीय) का स्व घोषणा पत्र लिया जायेगा. विद्यालय के सभी कर्मियों को मास्क पहनना जरूरी होगा, परिसर के अंदर और बाहर वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचने की नहीं होगी अनुमति. समारोह, त्योहार आदि के आयोजन पर पाबंदी रहेगी.
शिक्षण और कोचिंग संस्थानों और छात्रावास में ऐसा होगा बदलाव
– कैंपस, सभी रूम, फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, भंडारगृह, किचेन, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी को संक्रमणमुक्त किया जायेगा.
– हाथ सफाई के लिए अलग से सुविधा होगी
– डिजिटल थर्मोमीटर, सैनिटाइजर, साबुन की व्यवस्था होगी
– परिवहन व्यवस्था आरंभ करने से पहले सैनिटाइजेशन का प्रबंध होगा
विद्यार्थियों के आवागमन के लिए खास ख्याल
– स्कूली बसों का दिन में दो बार सैनिटाइजेशन
– बस के चालक- उपचालक रखेंगे छह फुट की दूरी
– बसों भी होगी छह फुट की दूरी का पालन
– सभंव हो तो बच्चों की बस में चढ़ते समय थर्मल स्क्रीनिंग
– बगैर मास्क बस में न बच्चे नहीं चढ़ पायेंगे
– बसों से पर्दे हटा दिये जायेंगे
– बसों की खिड़कियां खुली रखी जायेंगी
– वातानुकूलित बसों में तापमान 24 से 30 डिग्री एवं सापेक्षिक आद्रता 40 से 70% के बीच रखी जायेगी.
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खोलने के बाद की तैयारी
– कैंपस की नियमित सफाई जरूरी
– पेयजल, जल निकास और नियमित कचड़ा प्रबंधन
– दरवाजे, डैश बोर्ड, डस्टर, शिक्षण सामग्री का नियमित होगा सैनिटाइजेशन
– हाथ की सफाई के लिए साबुन एवं साफ पानी का रहेगा प्रबंध
– विद्यार्थियों को घर से पानी लाने को प्रोत्साहित किया जायेगा
Posted By: Utpal Kant