बिहार के स्कूलों को संबद्धता और एनओसी लेना हुआ और आसान, इ-संबंधन पोर्टल का हुआ लोकार्पण
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इ-संबंधन पोर्टल का लोकार्पण किया. इसके जरिये अब बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की संबद्धता और सीबीएसइ/ आइसीएसइ बोर्ड के लिए कक्षा नौ से 12 तक के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र ऑनलाइन दिया जा सकेगा.
पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इ-संबंधन पोर्टल का लोकार्पण किया. इसके जरिये अब बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की संबद्धता और सीबीएसइ/ आइसीएसइ बोर्ड के लिए कक्षा नौ से 12 तक के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र ऑनलाइन दिया जा सकेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को फायदा होगा.
उन्हें संबद्धता और एनओसी लेने में आने वाली दुश्वारियों से मुक्ति मिलेगी. यह समूची प्रक्रिया पारदर्शी होगी. यह सेवा निश्चित समय में मिलेगी. उन्होंने साफ कर दिया कि स्कूल संचालकों को ससमय सुविधा चाहिए, तो उन्हें जरूरी शर्तों का पालन करना होगा.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि इससे यह भी पता चल जायेगा कि अमुक स्कूल में कितने बच्चे, शिक्षक और इन्फ्रास्ट्रक्चर है. साथ ही इस पोर्टल से शत-प्रतिशत स्कूल की संबद्धता सुनिश्चित हो जायेगी. अभी ऐसा नहीं हो पा रहा है.
पोर्टल की प्रक्रिया के संबंध में प्राथमिक निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन से लेकर संबंधन जारी होने तक की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. प्रत्येक स्टेप की सूचना ऑनलाइन मिलेगी. स्कूल का समूचा इन्फ्रास्ट्रक्चर जियो टेग आधारित होगा. इसमें कोई किसी को गुमराह नहीं कर सकेगा.
Posted by Ashish Jha