बिहार का दूसरा तारामंडल दरभंगा में तैयार, 12 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जानें क्या होगा खास
नये साल पर मिथिला को एक सुंदर सा उपहार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जनवरी को बिहार के दूसरे और उत्तर बिहार के पहले तारामंडल का उद्घाटन करेंगे. पटना के बाद 164 करोड़ की लागत से बने दरभंगा तारामंडल के पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि दूसरे चरण का काम भी अंतिम चरण में है.
दरभंगा. नये साल पर मिथिला को एक सुंदर सा उपहार मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जनवरी को बिहार के दूसरे और उत्तर बिहार के पहले तारामंडल का उद्घाटन करेंगे. पटना के बाद 164 करोड़ की लागत से बने दरभंगा तारामंडल के पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि दूसरे चरण का काम भी अंतिम चरण में है. दरभंगा के कैदराबाद स्थित बेला गार्डेन में निर्माणाधीन तारामंडल का 12 जनवरी के बाद आम लोग दीदार कर सकेंगे. इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कराया गया है. यह तारामंडल अपने आप में अनूठा होगा, पूरी तरह सौर ऊर्जा का यहां उपयोग होगा.
न सिर्फ बेहद खूबसूरत है, बल्कि काफी आधुनिक भी है
अमेरिकी वास्तुकार की परिकल्पना से तैयार दरभंगा तारामंडल कई मायनों में पटना से बेहतर होगा. यह न सिर्फ बेहद खूबसूरत है, बल्कि काफी आधुनिक भी है. ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट के साथ तारामंडल में म्यूजियम के साथ अन्य सुविधा दिया जाना है. इसमें तीन मुख्य भवन होंगे. तारामंडल, सभागार और ओरिएंटेशन हॉल. इसके साथ ही कैफेटेरिया, लॉबी, चिल्ड्रन पार्क, साइंस गैलरी, सर्विस बिल्डिंग और कमल तालाब भी होगा. गैलरी में प्रदर्शनी विज्ञान और अंतरिक्ष जैसे ब्रह्मांड के विकास और ब्रह्मांडीय मार्गों के आधार पर डिजाइन किया जाएगा.
अधिकारियों ने लिया जायजा
पिछले दिनों तारामंडल के निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए पटना से भवन विभाग के सचिव रवि कुमार के साथ अधिकारियों की टीम दरभंगा आयी थी. अधिकारियों ने तारामंडल का जायजा लिया और सभी एक पहलू पर विचार विमर्श किया. अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काम अंतिम चरण में है. जनवरी में इसका उद्घाटन होना है, जिसको लेकर निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि 88 करोड़ की लागत से पहले चरण में काम पूरा हो गया है. दूसरे चरण में 48 करोड़ की लागत से होना है.
होगी कई मनमोहक सुविधाएं
प्रोजेक्ट मैनेजर सह सिविल इंजिनियर, अब्दुल बारी ने बताया कि दरभंगा तारामंडल को राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद और राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने डिजाइन किया है. इस तारामंडल में साइंस के छात्रों को खूब फायदा मिलेगा. यहां छात्र एक छत के नीचे ग्रह, उपग्रह के साथ चांद व तारों के अतिरिक्त अंतरिक्ष और खगोलीय घटना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और देख सकते हैं. तारामंडल के अलावा बड़ा ऑडिटोरियम के साथ साइंस एग्जिबिशन के साथ साथ ग्रीन गार्डन और लाइटिंग भी लगाई गयी है. इसकी खूबसूरती भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. तारामंडल के अंदर ही कैफेटेरिया की सुविधा दी जाएगी. साथ में पार्किंग से लेकर गार्डन तक की व्यवस्था यहां पर की जा रही है.