28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में हुई सीनेट की बैठक, संस्कृत विवि में 4.54 अरब घाटे का बजट पास

बिहार: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में रविवार को कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में हुई. सीनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चार अरब 54 करोड़ 57 लाख 14 हजार 529 रुपये घाटे का बजट आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया.

बिहार: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) में रविवार को कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में हुई सीनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चार अरब 54 करोड़ 57 लाख 14 हजार 529 रुपये घाटे का बजट आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया. सीनेट से स्वीकृत बजट के अनुरूप राशि की मांग राज्य सरकार से की जायेगी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह द्वारा प्रस्तुत बजट के व्यय मद में चार अरब 56 करोड़ 59 लाख 11 हजार 927 रुपये दर्शाया गया है. आंतरिक स्रोत से प्राप्त कुल आय दो करोड़ एक लाख 97 हजार 398 रुपये दिखाया गया है.

सात भागों में बंटा है बजट का व्यय शीर्ष

बजट के व्यय शीर्ष को कुल सात भागों में विभक्त किया गया है. इसके तहत छह पीजी विभागों के शिक्षकों के वेतन व मानदेय मद में चार करोड़ 76 लाख 55 हजार 684 रुपये, 31 अंगीभूत कॉलेजों के लिए 32 करोड़ 46 लाख सात हजार 981 रुपये, 24 संबद्ध कॉलेजों के लिए 19 करोड़ 28 लाख 89 हजार 412 रुपये, 15 उपशास्त्री कॉलेजों के लिए चार करोड़ 26 लाख 50 हजार 404 रुपये यानी कुल 60 करोड़ 78 लाख तीन हजार 481 रुपये का प्रावधान शिक्षकों के वेतन मद में किया गया है.

Also Read: राहुल गांधी की तरह मामले में अब तेजस्वी यादव की भी बढ़ी मुश्किलें, गुजराती समाज ने इस बयान पर दर्ज करायी FIR
शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन व मानदेय मद में 19. 26 करोड़

शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन व मानदेय मद में कुल 19 करोड़ 26 लाख 39 हजार 172 रुपये दर्शाया गया है. इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों के वेतन मद में एक करोड़ 91 लाख चार हजार 200 रुपये, नियमित एवं आउटसोर्स कर्मियों के लिए सात करोड़ 88 लाख 26 हजार 36 रुपये, छह पीजी विभागों के कर्मियों के लिए 32 लाख 13 हजार 270 रुपये, 31 अंगीभूत कॉलेजों के कर्मियों के लिए पांच करोड़ 99 लाख 94 हजार 898 रुपये, 24 संबद्ध शास्त्री कॉलेजों के लिए दो करोड़ 38 लाख 30 हजार 896 रुपये एवं 15 उपशास्त्री कॉलज कर्मियों के लिए 76 लाख 69 हजार 872 रुपये का प्रावधान है.

पेंशन, पारिवारिक पेंशन, सेवांत लाभ व अंतर पेंशन मद में 1.39 अरब

शिक्षाकर्मियों के पेंशन, पारिवारिक पेंशन, सेवांत लाभ, अंतर पेंशन की राशि आदि मद में एक अरब 39 करोड़ 67 लाख 13 हजार 206 रुपये का प्रावधान किया गया है. कुलपति एवं प्रतिकुलपति के स्वास्थ्य मद में समायोजन को लेकर 25 लाख रुपये, बकाया पेंशन 21 करोड़ 56 लाख 69 हजार 766 रुपये, बकाया वेतन एक अरब 27 करोड़ 66 लाख एक हजार 556 रुपये का प्रावधान किया गया है. इस तरह कुल बकाया व पेंशन मद में एक अरब 49 करोड़ 22 लाख 71 हजार 322 रुपये का प्रावधान है. कार्यालय व्यय मद में 61 करोड़ 57 लाख 60 हजार 170 रुपये, विकास मद में 25 करोड़ 82 लाख 24 हजार 576 रुपये का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें