21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले 452 शराबी धराये, बांका में चलाया जा रहा अभियान

bihar Sharab bandi: सूबे में लागू शराबबंदी कानून को किसी भी सूरत में प्रभावी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में शराबी पकड़े भी जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की एक रिपोर्ट की मानें तो शराब तस्कर से अधिक शराबियों की गिरफ्तारी हो रही है.

बांका, मदन कुमार: सूबे में लागू शराबबंदी कानून को किसी भी सूरत में प्रभावी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में शराबी पकड़े भी जा रहे हैं. उत्पाद विभाग की एक रिपोर्ट की मानें तो शराब तस्कर से अधिक शराबियों की गिरफ्तारी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, सिंतबर माह में दर्दमारा, भलजोर व पंजवारा बॉर्डर पर नियमित जांच के दौरान 452 लती शराबी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

झारखंड में शराब सेवन करने के बाद आते हैं बिहार

गिरफ्तार सभी शराबी बांका जिले से बिहार का सीमा लांघकर झारखंड प्रवेश करते हैं और वहां शराब पीकर वापस बांका सीमा के अंदर आते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजवारा सीमा पर 124, भलजोर 136 व दर्दमारा बॉर्डर पर 192 पियक्ड़ों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लिहाजा, जमानत पर छुटकारा पाने के लिए इनसे नियमानुसार जुर्माना राशि भी मोटे तौर पर वसूली की गयी है.

12 शराब तस्कर गिरफ्तार

इसके अलावा शराब तस्कर भी खूब पकड़े जा रहे हैं. पंजवारा बॉर्डर पर 12 तस्कर की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें से तीन वाहन व बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. इसी प्रकार भलजोर पर 10 शराब तस्कर, शराब व दर्दमारा बॉर्डर पर भी पांच शराब तस्कर की गिरफ्तारी की गयी है. कुल मिलाकर इन तीनों बॉर्डर पर 220 लीटर से अधिक शराब की बरामदगी हुई है.

दीपावली को लेकर शराब की खेप जुटा रहे तस्कर

शराब की जब्ती व गिरफ्तारी देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीते दुर्गा पूजा व आने वाले दीपावली को लेकर तस्कर काफी तेजी से झारखंड से शराब लाकर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध बिक्री की कोशिश में है. ऐसे में सीमा पर चाक-चौबंद निगरानी बेहद आवश्यक है. ज्ञात हो कि इसी के आड़ में जहरीली व नकली शराब की भी तस्करी सामने आती है. बीते होली जैसे त्योहार में जहरीली शराब का असर दिख चुका है.

Undefined
झारखंड से शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले 452 शराबी धराये, बांका में चलाया जा रहा अभियान 2
बोले उत्पाद अधीक्षक…

इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी सीमावर्ती इलाके व खासकर बॉर्डर पर सघन जांच की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में शराबी व तस्कर की गिरफ्तारी हो रही है. यह निगरानी हमेशा के लिए प्रभावी बना दी गयी है. किसी भी तस्कर या शराबी को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें