Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सारण में जहरीली शराब (Jahrili Sharab) से मौत का कोहराम मचा रहा. 70 से अधिक लोगों की जान जहरीली शराब पीने से हो गयी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और शराब कांड के मास्टरमाइंड राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपितों ने बड़े चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
सारण पुलिस ने मास्टरमाइंड को दबोचा तो पूछताछ के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ. पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ये पता चला कि किस तरह नकली शराब बनाने का खेल चल रहा था. यूपी से होमियोपैथी दवाओं का सप्लाई कराया गया था और इसमें केमिकल मिलाकर नकली शराब बनाई गयी थी. इसी दौरान की गयी लापरवाही ने लाशें बिछवा दी.
जहरीली शराबकांड के मास्टर माइंड राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर ने बिहार में शराबबंदी के बाद गुड़गांव में होमियोपैथी दवाओं में केमिकल मिला कर शराब बनाने की तकनीक सीखी थी. शराब की डिमांड बढ़ने पर होमियोपैथिक दवा डायरेक्ट छोटे-छोटे वेंडरों को देना शुरू कर दिया. साथ ही उन्हें उस दवा में केमिकल मिलाकर शराब बनाने की तकनीक भी बताता था.
Also Read: बिहार शराब कांड: मास्टरमाइंड ‘डॉक्टर’ यूपी से मंगवाता था होम्योपैथिक दवा, केमिकल मिलाकर बनी जहरीली शराब
वह एक दशक पहले गुड़गांव में होमियोपैथ डॉक्टर के यहां कंपाउंडर था. वहीं केमिकल से शराब बनाने की तकनीक सीखी थी. सूत्रों के अनुसार, उसने एक वेंडर को होमियोपैथिक दवा व केमिकल शराब बनाने के लिए दी थी. वेंडर से दवा व केमिकल मिलाने में चूक हो गयी और उससे बनी शराब जहरीली हो गयी. वह अब तक 50 लोगों को तकनीक सीखा चुका है.
बता दें कि सारण में शराब से मौत मामले से बिहार की सियासत गरमायी हुई है. जहरीली शराब ने कई घरों को उजाड़ दिया है. सारण ही नहीं बल्कि पड़ोस के जिलों में भी मौतें हुई है. वहीं पहले थाने से स्पिरिट गायब होने की बात सामने आयी लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया गया है. जबकि मानवाधिकार आयोग भी मामले की जांच कर रही है. जिसे लेकर सियासी बवाल भी मचा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan