Loading election data...

बिहार में शराब माफिया पुलिस से ऑन स्पॉट लेने लगे बदला, कहीं क्रिकेट के बल्ले से तो कहीं डंडे से पीटकर भगाया

बिहार में शराब माफिया किस कदर बेखौफ हो गए हैं और अब उन्हें पुलिस का भय नहीं सताता है वो हाल में नालंदा और सारण की दो घटनाओं से समझा जा सकता है. पुलिसकर्मी जब छापेमारी के लिए जाते हैं तो शराब माफिया उनपर हमला करने से भी नहीं चूकते.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 8:33 AM

Bihar Sharab News: बिहार में शराब माफिया अब पूरी तरह बेखौफ होने का प्रमाण देने लगे हैं. शराब मामले में अगर पुलिस अब कार्रवाई करने जाती है तो शराब माफिया अब उनसे पंगा लेने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं. इस दावे को हाल की कुछ घटनाओं से समझा जा सकता है जहां होली में जब पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो नालंदा और सारण में कार्रवाई करने गयी पुलिस पर ही हमले किए गए.

शराब माफिया ने पुलिस पर बल्ले से किया हमला, दो जख्मी

नालंदा के सिलाव में शराब बेचने की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शराब माफिया ने पुलिस पर क्रिकेट के बल्ले से हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शराब बनाया जा रहा है. जैसे ही पुलिस को देखा तो संजय चौधरी, संदीप कुमार एवं शिवशंकर चौधरी ने पुलिस पर हमला कर दिया.

तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया

नालंदा में पुलिस पर हुए इस हमले में नालंदा थाना के एएसआई धरम मन्नु एवं सिपाही कुंदन कुमार जख्मी हो गये. पुलिस पर हमले की घटना को लेकर कार्रवाई भी की गयी है. पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हमला करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Also Read: नालंदा में 24000 क्विंटल चावल के घोटाले का खुलासा, 25 पैक्स अध्यक्षों की गिरफ्तारी का आदेश, जानें पूरी बात
सारण में छापेमारी करने गयी पुलिस पर डंडे से  हमला

वहीं सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी तरैया थाने की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस सूचना के आधार पर फेनहरा गद्दी गांव के एक शराब विक्रेता के घर छापेमारी करने गयी थी. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रही है. तभी कुछ शराब माफिया पीछे से लकड़ी का एक भारी लबादा व डंडा लेकर हमला कर देता है.

शराब विक्रेता को छुड़ाकर भागे माफिया

वीडियो में दिख रहा है कि शराब तस्कर पुलिस के साथ हाथापाई कर शराब विक्रेता को छुड़ा लेता है. शराब माफिया पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगते हैं, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान की जा रही है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version