19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: अररिया में शराब मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर गंभीर आरोप, भीड़ ने थाने का किया घेराव

Bihar News: अररिया में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने पंकज कुमार नाम के एक व्यक्ति को उसके घर से उठा लिया. जिसके बाद परिजनों ने नकद व गहने लेकर जाने का आरोप लगाया. वहीं सैंकड़ों लोगों ने थाने को घेर लिया.

बिहार में शराबबंदी के बीच अब उत्पाद विभाग पर गंभीर आरोप अररिया में लगे हैं. जिले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों के बीच आक्रोश है. आरोप है कि उत्पात विभाग की टीम शराब मामले में तलाशी के नाम पर मनमानी करती है और लोगों को परेशान करने लगी है. उनके निशाने पर वो लोग होते हैं जिनके पास पूंजी अधिक है. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब छापेमारी के बाद उस परिवार ने ही मोर्चा खोल दिया. थाने की घेराबंदी की गयी.

सैंकड़ो लोगों ने अररिया थाने का घेराव किया

अररिया में एक मामला सामने आया है जहां सैंकड़ो लोगों ने अररिया थाने का घेराव मंगलवार देर शाम किया. वो थाना प्रभारी का इंतजार कर रहे थे लेकिन थानेदार उस समय थाना से ही निकल गये. भीड़ में शामिल लोगों का आरोप था कि यहां शराब मामले में जांच के नाम पर अब लोगों को परेशान किया जा रहा है. एक मामले को लेकर शिकायत आयी और लोग उग्र हुए. दरअसल, पंकज कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर उत्पाद विभाग की टीम जबरन घुसी. परिजनों का आरोप है कि बेवजह उनके घर में टीम घुसी और बहुमूल्य चीजें लेकर साथ चले गये.

उत्पाद विभाग पर आरोप

थाने का घेराव करने गये लोगों के बीच मौजूद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आलोक कुमार भगत ने आरोप लगाया है कि यहां पुलिस के निशाने पर पैसे वाले लोग बेवजह रहते हैं. एक नया फंडा उन्होंने निकाला है कि आपके पास अगर शराब नहीं भी है तो एक दो बोतल वो खुद रख देंगे और फिर आपसे रुपये ऐंठेंगे. अगर आप पैसे नहीं देते हैं तो आपको फिर जेल भेजा जाता है. बताया कि पंकज कुमार के घर में उत्पाद की टीम बिना महिला पुलिसकर्मी के ही जबरन घुस गयी.

Also Read: कौन बनेगा बिहार का अगला डीजीपी, एक महिला आइपीएस समेत इन तीन नामों पर हो रही चर्चा
नकद व सोना-चांदी लेकर जाने का आरोप

उत्पाद विभाग पर आरोप है कि जबरन घर में घुसकर छापेमारी के नाम पर 1 लाख 84 हजार, 9 भर सोना और आधा किलो चांदी लेकर चले गये. पंकज कुमार सोये हुए थे उन्हें जबरन लेकर साथ गये. वहीं ये मांग की गयी कि ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाया जाए. बेवजह कानूनी पचड़े में फंसाकर परिवार को परेशान किया जाता है.

थाना प्रभारी पर आरोप

उधर मौके पर मौजूद पूर्व उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि रात में आकर आवेदन देना मजबूरी है क्योंकि यहां प्रशासन का रवैया बेहद खराब है. गरीब जनता को उत्पाद विभाग परेशान करती है. इन अधिकारियों की प्रॉपर्टी जांच होनी चाहिए. पटना तक इसे लेकर ज्ञापन दिया जाएगा. थाना प्रभारी आम जनता की अवहेलना कर रहे हैं. उन्हें इस मामले की जांच करनी चाहिए. बता दें कि लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी अधिकतर समय थाने से गायब ही रहते हैं.

1 लाख घूस मांगने का आरोप

उत्पाद विभाग की टीम जिस पंकज कुमार को पकड़कर ले गयी उसी परिवार की महिला सदस्यों ने आरोप लगाया कि उत्पाद विभाग की टीम ने पंकज कुमार को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की और धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिये तो शराब मामले में फंसा देंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें