13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर झूमने के चक्कर में सभी बाराती पहुंच गये हवालात, बंगाल से बिहार में प्रवेश करते ही धराए

Bihar News: बंगाल में शादी की मस्ती के दौरान शराब पीकर झूमने वाले बाराती जब बिहार लौटे तो किशनगंज में प्रवेश करते ही उन्हें पकड़ लिया गया. जांच के दौरान 10 बाराती शराब का सेवन किये हुए पकड़ा गये. जिन्हें हवालात पहुंचना पड़ गया.

Bihar News: बिहार में शराब मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. किशनगंज में भी उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सोमवार की रात को विभिन्न मद्य निषेध चेकपोस्टों के अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें पिछले 24 घंटों में 67 लोगों को पकड़ा गया. बंगाल से आ रहे बारातियों का समूह भी शराब पीने के जुर्म में धरा गया.

बंगाल से लौट रहे 10 बाराती धराए

बंगाल से बारात से वापस लौट रहे 10 बारातियों को बिहार घुसने के बाद पकड़ लिया गया.उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट, मस्तान चौक, चारघरिया व गलगलिया चेक पोस्ट पर अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बारात से लौट रहे समूह को भी पकड़ा गया. जब इन बारातियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गयी तो जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई.

जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि

जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया. अभियान में कुल 67 लोगों को पकड़ा गया.वहीं दो कार भी जब्त किया गया. युवकों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी शामिल है. सभी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसमे शराब के साथ पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: बिहार के दागी अफसरों को नीतीश सरकार ने किया बर्खास्त, कई डॉक्टरों व डिप्टी कमिश्नर तक की सेवा समाप्त
शराब तस्करी रोकने के लिए निगरानी तेज

बता दें कि दूसरे राज्यों से शराब पीकर आने वाले और तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पटना और मुजफ्फरपुर की सीमा पर भी अब निगरानी बढ़ायी जा रही है. यहां नये चेकपोस्ट खोले जाएंगे. अवैध शराब की खेप पहुंचने से रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं शराब पीकर आने वालों की भी टेंशन बढ़ेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें