Bihar News: बांका नगर परिषद में कार्यरत जूनियर इंजीनियर देवेंद्र प्रसाद को शराब के नशे में बौंसी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि जेई की गिरफ्तारी सांझोतरी के समीप मुख्य मार्ग से की गयी है. जेई अपनी ड्यूटी के लिए बांका जा रहे थे और अपने चार पहिया वाहन में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब मिलाकर पीने का काम कर रहे थे.
जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर पहले विरोध किया जाने लगा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने और ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब की पुष्टि कर ली गयी. मीडिया कर्मियों को देखने के बाद बार-बार अपना चेहरा कैमरे से छुपाते दिख रहे थे. बौंसी पुलिस को इन्होंने अपना पता झारखंड के दुमका जिला के सरैयाहाट और पिता का नाम उदय कांत दास बताया है.
जूनियर इंजीनियर के चार पहिया वाहन को फिलहाल सुरक्षित रखवा दिया गया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार जेई बांका नगर परिषद में अनुबंध पर कार्य कर रहा है. इस मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में अब तक नहीं आया है.
Also Read: बिहार में गोवर्धन पूजा आज, कल एक साथ मनेगा भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा, जानें क्या है खास तैयारी
बौंसी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 10 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. शराबी की गिरफ्तारी दो दिनों में की गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी गौतम कुमार कापरी, नितेश कुमार यादव, मधेपुरा जिले के पुरैनी निवासी याकूब आलम, अब्दुल कयूम, मो. अंसार, बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी मुमताज अंसारी नशे की हालत में धराए.
बौंसी थाना क्षेत्र के खपड़ा टोला निवासी बिहारी सोरेन, धोरैया थाना क्षेत्र के रातिन निवासी राजेंद्र हांसदा, सतौआ गांव निवासी शालिग्राम राय और बाराहाट थाना क्षेत्र के सुगिया निवासी रामकुमार राम को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब की पुष्टि होने पर सभी शराबियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. कोरोना जांच कराने के बाद आर्थिक जुर्माना के लिए बांका न्यायालय भेजा गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan