Loading election data...

बिहार: शराब पीकर मस्त दारोगा ने फिल्मी अंदाज में जज की गाड़ी को रोका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भेजा गया जेल

बिहार के खगड़िया में एक दारोगा ने फिल्मी अंदाज में जज की गाड़ी को अपनी बाइक से ओवरटेक करके रोका. दारोगा ने जज के ड्राइवर के साथ गलत व्यवहार किया. जज के दफ्तर तक दारोगा पहुंच गया. शराब पीने की जब पुष्टि हुई तो दारोगा को जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 9:03 AM

Bihar News: खगड़िया में शराब के नशे में धुत एक दारोगा ने जज की गाड़ी को बाइक से ओवरटेक कर रोक दिया. दारोगा ने जज के चालक के साथ गाली-गलौज किया. इस बात की जानकारी जज ने गोगरी डीएसपी मनोज कुमार को मोबाइल पर दी. जिसके बाद गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने गोगरी थाना पर पहुंचकर दारोगा का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जज के प्रधान लिपिक संजय कुमार वर्मा के आवेदन पर कांड संख्या 152/23 दर्ज कर उक्त शराबी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जमकर किया हंगामा 

गुरुवार की सुबह में गोगरी के अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट सरकारी वाहन बीआर 09 एस 3763 से आ रहे थे. इस दौरान राटन मध्य विद्यालय के समीप गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा बाइक बीआर 33 बी 8421 से ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा और जज की गाड़ी को रोक दिया. चालक को सीसा नीचे करने को कहने लगा.

दफ्तर पहुंचकर जज के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हंगामा किया

चालक ने जैसे ही शीशा नीचे किया तो दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा ने चालक को गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान दारोगा शराब के नशे में धुत था और मुंह से शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद भी दारोगा का मन नहीं भरा तो एसीजेएम के कार्यालय में भी दारोगा शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया. जज के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी जज और उनके कार्यालय के कर्मी ने गोगरी डीएसपी मनोज कुमार और गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को दिया.

Also Read: 1 करोड़ कर्ज लेकर भागे युवक को बिहार से अगवा कर ले गए नासिक, पटना पुलिस नहीं पहुंचती तो होता ये अंजाम…
नहीं खोल रहा था कमरा

घटना के बाद शराबी दारोगा गोगरी थाना पर अपने आवास पर पहुंचा और अन्दर से कमरा बंद कर लिया. गोगरी डीएसपी ने दारोगा का ब्रेथ एनालाइजर से जांच का निर्देश दिया. इसके बाद दारोगा को थानाध्यक्ष ने कमरा खोलने को कहा, लेकिन आधे घंटे तक शराबी दारोगा ने कमरा नहीं खोला. थानाध्यक्ष ने दरवाजा तोड़कर जैसे ही अन्दर प्रवेश किया तो दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा ने थानाध्यक्ष के साथ हंगामा करने लगा. थानाध्यक्ष ने जबरन कमरे से बाहर निकालकर गोगरी डीएसपी के पास ले जाकर जांच किया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.

कहते हैं डीएसपी

डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जज के चालक के साथ दारोगा ओमप्रकाश मिश्रा ने शराब पीकर गाली-गलौज किया जो गलत है. बिहार में शराबबंदी लागू है और दारोगा ने शराब पीया यह बहुत बड़ा अपराध है. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version