बिहार में जहरीली शराब से मौत मंत्री की नजर में छोटी-मोटी घटना, मांझी के बेटे संतोष सुमन विवादों में घिरे
बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद अब मंत्री संतोष सुमन अपने बयान के बाद विवाद में घिर गये हैं. मंत्री ने शराब त्यागने की सलाह तो दी लेकिन शराब से मौत मामले को छोटी-मोटी घटना करार दे दिया. जानिये क्या बोल गये मंत्री..
Bihar Sharab News: बिहार में जहरीली शराब से मौत के बाद फिर एकबार हाहाकार मचा है. इस बार सीवान में जहरीली शराब का सेवन करने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. इसे लेकर सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन अपने बयान से विवादों में घिर गये हैं. मंत्री ने इन मौतों को छोटी-मोटी घटना करार दे दिया.
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का बयान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन सूबे की सरकार में मंत्री हैं. संतोष सुमन एससी-एसटी कल्याण मंत्री हैं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए संतोष सुमन ने अजीबोगरीब बयान दे दिया. मंत्री ने कहा शराब के सेवन को गलत बताया. लोगों को जागरूक होने की अपील भी की. लेकिन बयान देने के क्रम में मंत्री ने शराब के सेवन से हो रही मौतों को अजीबोगरीब बता दिया.
मंत्री की अपील, नहीं करें शराब का सेवन
मंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने शराब को गलत चीज बताया और सेवन नहीं करने की सलाह दी है. मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि इससे दूर रहें और उस पैसे से अपने बच्चों को पढ़ाएं. कहा कि सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं.
Also Read: सीवान जहरीली शराब कांड को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया सामने, जानें क्या कुछ कहा
छोटी-मोटी घटना कहकर विवाद में घिरे मंत्री
मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं है. कहा कि जो लोग इसके पीछे हैं सरकार उन्हें दंडित करेगी. बाहर के लोग ये सप्लाइ चेन चला रहे हैं. गरीबों के बीच जहर परोस रहे हैं वो सलाखों के पीछे होंगे. लेकिन बोलने के क्रम में मंत्री ने इन मौतों को छोटी-मोटी घटना कहकर विवाद को मौका दे दिया.
सीवान में जहरीली शराब से मौत से मचा हाहाकार
बता दें कि सीवान में जहरीली शराब ने रविवार को सात परिवारों को बर्बाद कर दिा. परिवार के मुखिया की मौत से कोहराम मचा है. पीड़ित परिवार सदमे में हैं. शराब पीने वाले कई लोग अभी भी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. पीएचसी की पर्ची पर साफ शब्दों में लिखा है कि अल्कोहल का सेवन हुआ. वहीं इस घटना से प्रशासन हरकत में आया और शराब से जुड़े 16 अवैध धंधेबाजों को उठाया.
Posted By: Thakur Shaktilochan