10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जमुई में झाड़ियों के बीच बनाई जा रही थी अवैध देसी शराब, डॉग स्क्वायड लेकर पहुंच गयी उत्पाद पुलिस

जमुई में शराब माफियाओं के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. उत्पाद विभाग की टीम डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची और एक हजार किलो जावा महुआ बरामद करके उसे नष्ट किया.

Bihar: जमुई जिले में अवैध शराब का कारोबार किस कदर पर फल फूल रहा है इसकी बानगी एक बार फिर सोमवार को देखने को मिली. जब उत्पाद पुलिस के द्वारा अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. तब पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि करीब एक हजार किलो जावा महुआ बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया.

कार्रवाई में ड्रोन और डॉग स्क्वाड की भी मदद 

सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में उत्पाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई सामने आई. बताते चलें कि उत्पाद पुलिस के द्वारा बीते कुछ महीनों से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुरजोर अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में लगातार शराबियों को गिरफ्तार तो किया ही जा रहा है साथ ही अब शराब कारोबार से निपटने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है.

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान

इसी कड़ी में सोमवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. उत्पाद पुलिस की टीम जब छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव पहुंची तब पुलिस को डॉग स्क्वायड की मदद से शराब कारोबारियों के एक हाइड आउट का पता चला. घनी झाड़ियों के बीच बनाए गए उक्त हाइडआउट में पुलिस ने भिगोने के लिए डाला हुआ करीब हजार किलो जावा महुआ बरामद किया.

Also Read: Bihar: जमुई में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, मचा कोहराम
15 शराबियों को गिरफ्तार किया गया

उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि इस दौरान हमने सभी महुआ को नष्ट कर दिया है तथा भट्टी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद पुलिस की बड़ी कामयाबी सामने आ रही है. जहां बीते हफ्ते उत्पाद पुलिस ने 70 के करीब शराबियों को जिलेभर से गिरफ्तार किया था तो वहीं रविवार को जिले भर से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे.

चुलाई महुआ शराब बनाने की तैयारी

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि सभी शराब माफियाओं की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि जावा महुआ का इस्तेमाल मुख्य रूप से चुलाई महुआ शराब बनाने के लिए किया जाता है. जिसमें शराब कारोबारी पहले उसे पानी में भिगोते हैं फिर उसमें और कुछ अन्य रासायनिक पदार्थ डालकर उसे भट्टी पर चढ़ाकर गर्म किया जाता है. उससे निकलने वाले वाष्प से शराब बनाई जाती है, इसी के लिए जावा महुआ को भिगोने के लिए रखा गया था.

(इनपुट: जमुई से गुलशन कश्यप)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें