Bihar Sharab News: सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को भी भागलपुर में छापेमारी की गयी. हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची और छापेमारी की गयी. इस दौरान कुछ घरों से महुआ शराब का स्टॉक बरामद किया गया.
भागलपुर में सोमवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान एएसपी शुभम आर्य भी कार्रवाई में मौजूद रहे. वहीं ततारपुर व बबरगंज समेत कुल 4 थानों की टीम व CIAT और ALTF की टीम के सदस्य भी भारी संख्या में मौजूद रहे.
सोमवार को पुलिस की टीम ने हबीबपुर थाना अंतर्गत करोड़ी बाजार में दबिश डाली. इस दौरान कई घरों में छापेमारी की गयी जिससे हड़कंप मचा रहा. मोर्चे पर खुद एसएसपी बाबू राम और एएसपी शुभम आर्य मौजूद रहे. यहां जब घरों में छापेमारी की गयी तो कई घरों के पीछे जमीन के अंदर अर्धनिर्मित शराब पाए गये. पुलिस ने शराबों को जब्त कर नष्ट किया. जबकि भारी मात्रा में ताड़ी और बीयर की बोतलों से भरा 1 झोला भी बरामद किया गया.
Also Read: नगर निकाय चुनाव: भागलपुर में अंतिम दिन के प्रचार जुलूस से शहर जाम, शराब छापेमारी के लिए निकली टीम भी फंसी
पुलिस ने इस दौरान एक महिला को गिरफ्तार भी किया. महिला रॉकी चौधरी की पत्नी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिले में छापेमारी अभी जारी रहेगी. करोड़ी बाजार के बाद मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस शराब मामले में कार्रवाई करेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan