बिहार: शराब के धंधेबाजों ने 2 साल में ही झोपड‍़ियों की जगह बनाया पक्का मकान, टाइल्स और AC से किया लैश

बिहार के शराब धंधेबाज चंद महीने व सालों में किस कदर मालामाल हुए हैं उसका उदाहरण भागलपुर में दिखा जब दो साल बाद पुलिस ने एक इलाके में छापेमारी की तो तब के खपरैल वाले घर अब पक्के मकानों में बदल चुका था. जहां टाइल्स और एसी वगैरह लगे मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 2:03 PM

Bihar Sharab News: सारण में विगत दिनों जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद सरकार और पुलिस मुख्यालय ने शराब, तस्करों और शराब निर्माताओं के विरुद्ध सख्त तेवर अपनाने का निर्देश दिया है. उक्त निर्देश प्राप्त होने के बाद से ही भागलपुर पुलिस ने जिलाभर में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया है. सोमवार को भागलपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी चली जिसमें कुछ हैरान करने वाले खुलासे भी हुए.

दो साल पूर्व थे खपड़ैल मकान, 24 महीने में बदली घरों की तस्वीरें

शराब के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति ने करोड़ी बाजार के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी. दो साल पूर्व तत्कालीन सिटी डीएसपी के नेतृत्व में इसी तरह की एक सघन छापेमारी की गयी थी. जिसमें मोहल्ले के दर्जनों घरों में धावा बोला गया था. उस वक्त वे सारे घर खपरैल और झोपड़ीनुमा हुआ करते थे. पर दो सालों के भीतर उनमें से अधिकांश मकान पक्के हो गये.

अवैध कमाई ने बदल दिया रहन-सहन

शराब धंधेबाजों की किस्मत कुछ ऐसे चमकी कि तब के खपड़ैल और झोपड़ीनुमा घर अब पक्की के बने मिले और उसके भीतर टाइल्स और महंगे सैनिटरी फिटिंग के सामान लगे हुए थे. अधिकांश घर बड़े एलइडी डिस्प्ले वाले टीवी, बड़े फ्रिज, वाशिंग मशीन और एयर कंडिशनर से लैश थे. उक्त बारे में भी पूछे जाने पर कुछ लोगों ने दबी जुबां में बताया कि शराब से अर्जित अवैध कमाई से मोहल्ले के लोगों का रहन सहन बदल गया है.

Also Read: बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल का वारंटी बेटा गिरफ्तार, पुलिस को खुली चुनौती देकर घूम रहा था आशीष
एसएसपी व एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी

बता दें कि सोमवार को भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने शहरी क्षेत्र के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित करोड़ी बाजार में छापेमारी के लिए पहुंची. यहां 50 की संख्या में पुलिस अफसर व कर्मी एसएसपी व एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी को पहुंचे. जहां करीब तीन दर्जन घरों में पुलिस बलों ने एक साथ धावा बोला. तीन घरों से अर्धनिर्मित शराब और ताड़ी की बरामदगी की गयी.

जमीन में दबी हुई महुआ शराब भी बरामद

इसके अलावा इलाके के परती जमीन और कब्रिस्तान के बाउंड्री से सटी खाली जमीन पर छिपा कर रखी शराब मिली. एक घर से एक बोरे में बीयर की भरी हुई कैन भी बरामद की गयी. उक्त घर के पीछे गढ़ैया से पुलिस ने जमीन में दबी हुई महुआ शराब बरामद की. जिसके बाद मामले में रॉकी चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.

(भागलपुर से अंकित आनंद की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version