Loading election data...

Bihar Sharabbandi: कैसे सफल हो शराबबंदी?… बक्सर में शराब के नशे में धुत दो अधिकारी धराये

Wine in bihar: बक्सर में एंटी लिकर टास्क फोर्स वीर कुंवर सिंह सेतु के पास सघन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान जिला मुक्त जेल के जेलर और कक्षपाल को पकड़ा गया. दोनों शराब के नशे में धुत थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 5:13 PM

Bihar: बिहार में सभी कर्मियों ने जीवन में कभी भी शराब नहीं पीने की शपथ ली है. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह किसी से छिपी हुई नहीं है. शराब तस्करों और शराबियों के साथ-साथ आए दिन राज्य कर्मियों को भी शराब सेवन या फिर तस्करी के मामले में में गिरफ्तार किया जाता रहा है. जो बिहार में शराबबंदी की कहानी को बयां करती है. ताजा मामला बक्सर से आया है. यहां एंटी लिकर टास्क फोर्स बक्सर मुक्त जेल के जेलर और कक्षपाल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को नगर थाने के हाजत में रखा गया.

बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही धराये

जानकारी के मुताबिक बक्सर में एंटी लिकर टास्क फोर्स वीर कुंवर सिंह सेतु के पास सघन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान जिला मुक्त जेल के जेलर और कक्षपाल को पकड़ा गया. दोनों शराब के नशे में धुत थे. जांच अभियान उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर सेतु पर चलाया जा रहा था. बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही दोनों आरोपियों को को टीम ने हिरासत में ले लिया और दोनों को नगर थाने के हाजत में ले जाकर बंद कर दिया गया. जांच शुक्रवार की देर रात को चलायी जा रही थी.

नगर थानाध्यक्ष ने की मामले की पुष्टि

मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मलंकार ने पुष्टि की है. दोनों आरोपियों को आज पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुक्त कारागार के जेलर राम विनोद कुमार तथा कक्षपाल रूपक कुमार के रूप में हुई है. न्यायालय में पेश करने के पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद जेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद कई बड़े अधिकारियों ने दोनों को छुड़ाने के लिए काफी जोर लगाई. लेकिन नतीजा शून्य रहा. हालांकि अभी इस मामले पर कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बिहार में 6 साल पहले लागू हुई थी शराबबंदी

गौरतलब है कि बिहार में पूर्णशराबंदी अप्रैल 2016 में लागू की गयी थी. पुलिसकर्मियों के खुद को नशे में पकड़े जाने या फिर शराब की बिक्री में शामिल होने के उदाहरणों के कारण राज्य सरकार को कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. बहरहाल राज्य के गृह विभाग का दावा है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने पर कई अधिकारियों को नुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. जबकि कईयों को अब तक सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version