बिहार: पति, पत्नी और वो.. सड़क पर घंटों चला हाइवोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई मारपीट, जानें पूरी कहानी

बिहार के बिहारशरीफ में लहेरी थाना क्षेत्र के नाला रोड में अजीब नजारा देखने को मिला. दो महिलाएं एक दूसरे का बार पकड़कर जमकर मारपीट कर रही थीं. कुछ लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे तो कुछ वीडियो बनाने में मशगूल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 12:29 PM

बिहार के बिहारशरीफ में लहेरी थाना क्षेत्र के नाला रोड में अजीब नजारा देखने को मिला. दो महिलाएं एक दूसरे का बार पकड़कर जमकर मारपीट कर रही थीं. कुछ लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे तो कुछ वीडियो बनाने में मशगूल थे. बीच-बीच में एक पुरुष मारपीट का बीच बचाव कर रहा था. बाद में लोगों को पता चला कि बीच-बचाव करने वाला व्यक्ति पति है, उसकी दो पत्नियां हैं. दरअसल, अब तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन शनिवार को बीच सड़क पर कुछ ऐसा हो गया कि दोनों पत्नियां एक-दूसरे पर आगबबूला हो गयी. आपस में मारपीट करने लगीं.

बातचीत से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ा कि तीनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. शहर के मछली मार्केट के समीप रहने वाला प्रेमजीत साव अपनी दूसरी पत्नी अनिता कुमारी जो की नवादा की रहने वाली है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया था. इसकी जानकारी प्रेमजीत की पहली पत्नी जुली कुमारी व प्रेमजीत की मां को मिली. आनन-फानन में दोनों सास बहू सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंची, जहां पति, दो पत्नियां और मां आमने- सामने हुई. जिसके बाद अस्पताल परिसर में घंटों तक जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों पत्नियों और पति के बीच मारपीट भी हुई.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: इमरजेंसी विंडो तोड़कर निकला मधुबनी का पप्पू, दुबारा जाकर चार साथियों को भी बचाया

बताया जाता है कि 10 वर्ष पूर्व प्रेमजीत की शादी बिहारशरीफ की रहने वाली जुली के साथ हुई थी और इनके दो बच्चे भी है. लेकिन कुछ वर्ष बाद पति -पत्नी में मामला इस तरह गंभीर हुआ की पत्नी जुली की प्रताड़ना से परेशान होकर पति प्रेमजीत ने नवादा की रहने वाली अनीता के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया और इस समय इसकी दूसरी पत्नी अनिता कुमारी गर्भवती है. जिसके इलाज के लिए शनिवार को अस्पताल आया था. वहीं प्रेमजीत का कहना है कि अपनी पहली पत्नी से परेशान होकर दूसरी शादी किया था और अब अपनी दूसरी बीवी अनीता के साथ रहना चाहता हूं. जबकि प्रेमजीत की मां अपने बेटे की पहली पत्नी जुली कुमारी को ही अपना बहु मानती है.

Next Article

Exit mobile version