बिहारशरीफ हिंसा मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, अफवाह फैलाने वाले पांच को किया गिरफ्तार

बिहारशरीफ इंटरनेट की सेवा करीब एक सप्ताह बंद रहने के बाद शनिवार को शुरू की गयी. इंटरनेट सेवा शुरू होने के साथ ही, एक बार फिर से अफवाह फैलाने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं. रविवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के द्वारा ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 7:50 PM

बिहारशरीफ इंटरनेट की सेवा करीब एक सप्ताह बंद रहने के बाद शनिवार को शुरू की गयी. इंटरनेट सेवा शुरू होने के साथ ही, एक बार फिर से अफवाह फैलाने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं. रविवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के द्वारा ऐसे लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए. पांचों लोगों की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया. आर्थिक अपराध इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और साइबर स्पेस के उन्मादपूर्ण और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेशों को प्रसारित करने का विशेलेषण करके कार्रवाई की है.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मनीष कुमार, तुषार कुमार तांती, धर्मेन्द्र मेहता, भूपेन्द्र सिंह राणा, उर्फ चन्दन सिंह और निरंजन पाण्डेय शामिल है. बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा इनके फोन भी जब्त किये गए हैं. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया था. अभवाह फैलाने वालों को पुलिस किसी भी हाल में भी छोड़ने वाली नहीं है. काण्ड के अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निदेशन में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.

Also Read: नीतीश कुमार से दूरी.. तेजस्वी से दोस्ती.. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, भाजपा ने साफ कहा ‘ना’
सांप्रदायिक शक्तियां देश में फैला रही हैं फन : डॉ अखिलेश सिंह

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि देश में सांप्रदायिक शक्तियां फन फैला रही हैं, यह देश की शांति और विकास के लिए घातक है. एनएसयूआइ को अधिक मजबूती से इन सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो कार्यक्रम में एनएसयूआइ के छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं. डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह रविवार को एनएसयूआइ के 53वें स्थापना दिवस पर सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने की.

Next Article

Exit mobile version