पटना : चीन में कहर बरपाने वाली कोरोना वायरस का असर अब पूरे विश्व पर पड़ने लगा है. इटली, ईरान समेत कई देशों में सैकड़ों का संख्या में लोग इसकी चपेट में आये है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में भारत में कोरोना से अब तक 110 मामले आये हैं, जिनमें कई विदेशी भी हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा किये गये तैयारियों का कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तारीफ की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर भारत सरकार के कदमों की तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी राज्य-प्रायोजित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है. जिनमें 500 मिलियन से अधिक लाभार्थी (लगभग आठ गुना ब्रिटेन के आकार) शामिल हैं. भारतीय दवा की कीमतें दुनिया में सबसे सस्ती हैं.
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि चीन ने COVID -19 की पहचान करनेवाले डॉक्टर को चुप करा दिया था और छह सप्ताह बाद उसकी मृत्यु हो गयी थी. चीन ने इसे छिपाया पर दूसरी ओर, जब निपा वायरस 2018 में भारत में पाया गया, तो तीन डॉक्टरों ने इसकी पहचान की और अधिकारियों ने तुरंत WHO को इसकी सूचना दी. निपा से 2000 संदिग्ध मिले और उनमें से केवल 17 लोगों की मृत्यु हुई थी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भारत ने कभी भी इसे महामारी बनने की अनुमति नहीं दी होगी. भारतीय सभ्यता, दुनिया में सबसे उन्नत होने के नाते, अपने समय से आगे बढ़ कर दुनिया को नमस्ते की ओर अग्रसर कर रही है. इसे अब विश्व के हर नेताओं द्वारा करते हुए देखा जाता है. प्राचीन भारत ने शाकाहार को आदर्श रूप दिया और आयुर्वेद का विस्तार किया, और कभी भी किसी गंभीर खतरे के संपर्क में नहीं आया.
भारत ने चीन को मास्क, दस्ताने और अन्य आपातकालीन चिकित्सा उपकरण सहित 15 टन चिकित्सा सहायता प्रदान की. भारत ने मालदीव को 14 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी. परिणामस्वरूप, ईरान, अफगानिस्तान से लेकर तिमोर तक, एशिया के देशों ने भारत से अनुरोध किया है. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह मोदी सरकार द्वारा इस कदम की सराहना करते हैं.