बिहार: शेखपुरा में कलश यात्रा के दौरान मौत का तांडव, हाई वोल्टेज तार से त्रिशूल सटने पर करंट लगने से 3 की मौत
बिहार के शेखपुरा में यज्ञ से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया गया था. इस कलश यात्रा में शामिल रथ का ऊपरी भाग हाई-वोल्टेज तार में सट गया. इससे तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं.
बिहार के शेखपुरा में कलश यात्रा के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में यज्ञ से पहले भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में शोभा के लिए रथ को भी शामिल किया गया था. यात्रा के दौरान रथ के ऊपर लगा त्रिशूल हाई-वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. इससे आठ लोग करंट की चपेट में आ गये. इसमें से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि, अन्य पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में एक बड़े यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था. इसके लिए एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में 501 कन्याएं शामिल हुई. कलश यात्रा का गांव भर में भ्रमण होना था. भ्रमण के दौरान उच्च क्षमता का एक विद्युत तार नजदीक लटका हुआ था. जो रथ की छतरी पर लगे त्रिशूल के संपर्क में आ गया, इससे रथ पर बैठे लोग करंट की चपेट में आ गए. आनन-फानन में भोले शंकर (30), वीरू कुमार (26) और राजू कुमार (25) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती में बड़ा झटका! इन विषय के डिग्री धारियों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी बात
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी है. कलश यात्रा के दौरान करंट लगने की घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में हम ग्रामीणों से बात कर रहे हैं. करंट से लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और बय व्याप्त है. गांव में स्थिति नियंत्रण में है.