90 हजार से ज्यादा प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया होगी शुरू, सीएम नीतीश कुमार ने दी हरी झंडी
Bihar Shikshak Niyojan 2021: बिहार (Bihar) में 90,700 से ज्यादा प्राथमिक और मध्य विद्यालय (Primary & Middle Schools) के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया फिर शुरू होने जा रही है. इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिक्षा विभाग (Education Department) को जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar, Principal Secretary) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
Bihar Shikshak Niyojan 2021: बिहार (Bihar) में 90,700 से ज्यादा प्राथमिक और मध्य विद्यालय (Primary & Middle Schools) के शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया फिर शुरू होने जा रही है. इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिक्षा विभाग (Education Department) को जरूरी दिशानिर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar, Principal Secretary) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
Also Read: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 90 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की काउंसलिंग डेट जल्द होगी जारी
प्रधान सचिव के ट्वीट में क्या है?
प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है ‘सीएम नीतीश कुमार ने नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए कहा है. साथ ही प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.’ आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जल्दी ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिड्यूल जारी की जाएगी. खास बात यह है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया पिछले कुछ महीने से रुकी हुई थी.
the honble cm @NitishKumar has directed the @BiharEducation_ dept to take the ongoing recruitment of primary school teachers to its logical end while maintaining transparency and ensuring the sanctity of the process.the dept is working on this.@AshokChoudhaary
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) January 28, 2021
Also Read: Bihar Niyojit Teachers: बिहार में हजारों नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में, प्रमाण पत्र नहीं देने वाले शिक्षक होंगे बर्खास्त
अगले हफ्ते काउंसलिंग की लिस्ट
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक ‘शिक्षा विभाग जल्द ही काउंसलिंग के लिए नियोजन शिड्यूल को जारी करेगा. शिक्षा विभाग नियोजन प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है. करीब 90 फीसदी नियोजन इकाई मेरिट लिस्ट जारी कर चुकी हैं. लिहाजा काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए नियोजन पत्र बांटने की कवायद पूरी होनी है. बता दें प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन करीब डेढ़ साल से लटका हुआ है. बताया जाता है कि अगले हफ्ते तक काउंसलिंग के लिए शिड्यूल जारी हो सकती है.