26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर अपने ही सहयोगी पार्टी से घिरी सरकार, जानें CPIML विधायक ने क्या लगा आरोप

बिहार में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली का इंतजार बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे थे. मगर, इसके कैबिनेट से पास होने के तुरंत बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. इसी आक्रोश में नियोजित शिक्षकों ने जाति गणना का भी बहिष्कार शुरू कर दिया है. मुद्दे पर, राज्य में राजनीति भी गर्म हो गयी है.

बिहार में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली (Bihar Teacher Recruitment 2023) का इंतजार बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे थे. मगर, इसके कैबिनेट से पास होने के तुरंत बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. इसी आक्रोश में नियोजित शिक्षकों ने जाति गणना का भी बहिष्कार शुरू कर दिया है. मुद्दे पर, राज्य में राजनीति भी गर्म हो गयी है. एक तरफ जहां विरोध कर रहे नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों को भाजपा का साथ मिल गया है. वहीं, अब महागठबंधन की गटक दल CPIML के विधायक संदीप सौरभ ने भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर सरकार ने अन्य पार्टी राय नहीं ली है. बता दें कि भाकपा माले बिहार सरकार में मुख्य दलों में शामिल है. इसके 12 विधायक विधानसभा में हैं.

संदीप सौरभ के घर हुई शिक्षक संघ की बैठक

भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ के घर शनिवार को करीब दर्जन भर शिक्षक संघ के नेता इक्ठा हुए. बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा तैयार मसौदा आया था. इसमें हमारी मांग थी कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. बड़ी आपत्ति इसी बात की है कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए परीक्षा का प्रावधान किया गया है. सभी शिक्षक दस से बारह वर्षों से राज्य में अपनी सेवा दे रहे हैं. सरकार के द्वारा नये नियम ने उनके ऊपर सवालिया निशान लगा दिया है. सरकार को इसपर फिर से सोचना चाहिए.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार सरकार में निकली दस हजार से ज्यादा पदों पर बंपर बहाली, यहां से करें सीधे अप्लाई
‘नियोजित शिक्षकों को आशंका की दृष्टि से देखेंगे लोग’

शिक्षक संघों के साथ आयोजित बैठक में भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से नियोजित शिक्षकों को लोग संदेह की दृष्टि से देखेंगे. उनपर सवाल उठाया जाएगा. सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि सरकार की नियोजन इकाई पहले क्या कर रही थी जब बिहार में इतने बड़े स्तर पर नियोजन हुआ. सरकार के द्वारा आयोजित बीटेट और सीटेट परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक बने हैं. फिर इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने में क्या परेशानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें