Sarkari Naukri: बिहार में शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार के लिए नीतीश कुमार के द्वारा बड़े स्तर पर कोशिश की जा रही है. सरकार के द्वारा एक तरफ जहां राज्य में लगभग तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति करके विद्यालयों में टीचर की कमी को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार अब 47 हजार से ज्यादा पदों पर गैर शैक्षणिक और तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति (Bihar Recruitment 2023) करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए राज्य के 9360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदों का सृजन किया जा रहा है.
बिहार सरकार के किये जाने वाली इस बंपर बहाली में सबसे ज्यादा पद प्रयोगशाला सहायकों की होगी. बताया जा रहा है कि प्रयोगशाला सहायकों की कम से कम 27156 पदों पर बहाली होगी. इसके अलावा स्कूलों में 7,132 पदों पर पुस्तकालयध्यक्ष नियुक्ति होने वाली है. शिक्षा विभाग ने सरकार को हर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो परिचारी के नियुक्ति का प्रस्ताव दिया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि 12,742 परिचारिकाओं की भी भर्ती की जाएगी. ये पूरा प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग के द्वारा मंत्रिमंडल को भेजा जाना है.
Also Read: बिहार: अब BPSC परीक्षा पास करके बनना होगा शिक्षक, मिलेगा केवल 3 अटेंप्ट, सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार में सरकारी कॉलेज और विवि में भी विभिन्न स्तरों पर नियुक्ति का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कालेजों में 5,566 हजार तृतीय श्रेणी के गैरशैक्षणिक पदों खाली हैं. पहले विभाग इन पदों को भरने की कवायद कर रही है. इसके अलावे भी शिक्षा विभाग के द्वारा अन्य रिक्तियों का ब्यौरा मांगा है. साथ ही, विवि को रिक्त पदों की जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग रोस्टर के अनुसार इन पदों पर नियुक्ति करने की कवायद कर रहा है.