नेपाल में गिरफ्तार हुआ बिहार का थानेदार, हत्या के एक मामले में है आरोपित
नेपाल पुलिस ने बिहार के एक थानेदार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार थानेदार पर एक नेपाली नागरिक की हत्या के बाद भारत फरार होने का आरोप था. गिरफ्तार थानेदार से विराटनगर की रानी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.
सुपौल. नेपाल पुलिस ने बिहार के एक थानेदार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार थानेदार पर एक नेपाली नागरिक की हत्या के बाद भारत फरार होने का आरोप था. गिरफ्तार थानेदार से विराटनगर की रानी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, सुपौल के एसपी का कहना है कि उन्हें थानेदार की गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. थानेदार से विभाग से नेपाल जाने के लिए अवकाश का आवेदन जरूर दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी जुटायी जा रही है.
14 जून को हुआ था हादसा
मामले के संबंध में बताया जाता है कि सुपौल के एससी-एसटी थाने में पदस्थापित आरोपी थानेदार बिंदेश्वर राम बीते 14 जून को अपने बेटे के आंख का इलाज कराने के लिए नेपाल गया था. उसी दौरान थानेदार की बुलेट की चपेट में आने से एक नेपाली नागरिक की मौत हो गयी थी.
नेपाल पुलिस के समक्ष सरेंडर
हादसे के बाद थानेदार तो मौके से फरार हो गया, लेकिन उसका बेटा वहीं फंस गया था. थानेदार को विश्वास था कि नेपाल पुलिस उसके बेटे को छोड़ देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद आरोपी थानेदार ने मंगलवार को नेपाल पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
सुपौल एसपी ने कही ये बात
इसी मामले नेपाल पुलिस ने थानेदार को गिरफ्तार किया है. थानेदार बिंदेश्वर राम को गिरफ्तार करने के बाद विराटनगर की रानी थाना पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. इधर, पूरे मामले पर सुपौल एसपी डी अमरकेश ने बताया कि थानेदार बिंदेश्वर राम छट्टी लेकर नेपाल गया हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना पड़ोसी देश नेपाल में होने की वहज फिलहाल पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.