भागलपुर: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य भर के जिलों में नौवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं में शिक्षकों के पद आवंटित किये हैं. भागलपुर जिले में अब नौवीं व 10वीं में 926 और 11वीं व 12वीं में शिक्षकों के 1588 पद होंगे. स्वीकृत किये गये पदों का विद्यालयवार बंट वारा डीइओ के स्तर से किया जायेगा. इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आरडीडीइ व डीइओ को पत्र भेजा है.
निदेशालय ने राज्य में कक्षा नौ से 10 तक के अध्यापन के लिए 33,186 विद्यालय अध्यापक और कक्षा 11 से 12 तक के अध्यापन के लिए 57,618 विद्यालय अध्यापक का पद स्वीकृत किया है. जिले को प्राप्त विषयवार विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कार्रवाई बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के प्रावधान के अनुरूप किया जायेगा. इस नियमावली के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति की जायेगी और राज्य सरकार के अधीन सीधी नियुक्ति में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी होगा.
Also Read: भागलपुर: फंड के अभाव में सड़क व नाले का निर्माण ठप, मॉनसून से पहले सड़क व नाले नहीं बने तो डूबेगा शहर
कक्षा नौ से 10 तक और कक्षा 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए विषयवार आरक्षण रोस्टर का अलग-अलग जिला स्तर पर तैयार किया जायेगा. विद्यालय अध्यापक का आरक्षण से संबंधित कार्य जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा. उक्त नियमावली के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर रिक्त पदों की गणना कर रोस्टर क्लीयरेंस के साथ आरक्षण कोटिवार अधियाचना शिक्षा विभाग द्वारा आयोग को भेजी जायेगी. इसके बाद जिला को आवंटित किये गये पद पर सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस के साथ आरक्षण कोटिवार अधियाचना माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करायी जायेगी.
हिंदी : 153
अंग्रेजी : 153
विज्ञान : 153
गणित : 153
सामाजिक विज्ञान : 153
उर्दू : 75
अरबी : 05
फारसी : 09
द्वितीय भारतीय भाषा : 72
कुल : 926
Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
बायोलॉजी : 147
केमिस्ट्री : 130
मैथ : 72
फिजिक्स : 82
इकोनॉमिक्स : 27
जोग्रफी : 28
हिस्ट्री : 159
होम साइंस : 36
म्यूजिक : 55
फिलॉसफी : 05
पॉलिटिकल साइंस : 145
साइकोलॉजी : 56
सोशियोलॉजी : 39
योगा एंड फिजिकल एजुकेशन : 03
अकाउंटेंसी : 17
बिजनेस स्टडी : 36
इपीएस : 13
एनआरबी : 19
अरबी : 06
बंगाली : 03
भोजपुरी : 00
कंप्यूटर साइंस : 249
इंग्लिश : 94
हिंदी : 83
मगही : 00
मैथिली : 00
पाली : 00
पर्शियन : 08
प्राकृत : 05
संस्कृत : 28
कुल : 1588
https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo