24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही बहाली परीक्षा को लेकर अलर्ट जारी, धांधली की आशंका को लेकर बढ़ायी गयी ये सख्ती..

बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की आशंका को देखते हुए अब जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. तीन जिलों में सेटर गिरोह के खुलासे के बाद अब परीक्षा में धांधली की आशंका को देखते हुए सख्ती और बढ़ा दी गयी है. जानिए अब क्या है पुलिस की तैयारी...

बिहार में 21391 पदों पर सिपाही बहाली की परीक्षा रविवार को हाेगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन करीब छह लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा को लेकर गया छोड़ कर सूबे के सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सिपाही परीक्षा में धांधली की आशंका को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. दरअसल, 1 अक्टूबर को सिपाही बहाली की पहली परीक्षा होने जा रही है. वहीं बीते पांच दिनों के अंदर इस परीक्षा में धांधली कराने के उद्देश्य से सक्रिय गिरोह के कई सदस्यों को अलग-अलग जिलों से पकड़ा जा चुका है. सॉल्वर गैंग के ये सदस्य परीक्षा में पास कराने के नाम से अभ्यर्थियों से डील कर चुके थे. सहरसा, बेगूसराय और सारण में इस गिरोह का खुलासा हो चुका है. इनके पास से एंटी जैमर डिवाइस, वॉकी-टॉकी समेत कई ऐसे यंत्र बरामद किए गए हैं जिससे परीक्षा केंद्र में तमाम सुरक्षा कवच को भेदने की तैयारी का खुलासा हुआ. वहीं अब परीक्षा में धांधली की आशंका को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से सख्ती और बढ़ा दी गयी है.

सेंटर पर जैमर होगा, जानिए और क्या है तैयारी..

बिहार में 21391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर पहली लिखित परीक्षा एक अक्टूबर (रविवार) को होगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन करीब छह लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा को लेकर गया छोड़कर सूबे के सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिलाधिकारियों को सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस व फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सभी परीक्षार्थियों के अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की परीक्षा में उसका मिलान हो सके.

Also Read: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के सैकड़ों अभ्यर्थी होंगे गिरफ्तार, सारण में भी सॉल्वर गैंग के मिले तार, खुले राज..
दो घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्टिंग देंगे परीक्षार्थी

चयन पर्षद ने बताया कि प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का टाइम दोपहर एक बजे होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी.

बरगलाने वालों से रहें सावधान, लगातार हो रही छापेमारी : एडीजी मुख्यालय

वहीं, बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर बरगलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि बीते दो दिनों में ऐसी मिली शिकायतों के आधार पर बेगूसराय, सहरसा और सारण में छापेमारी कर सेटिंग करा कर परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही करीब 150 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी बरामद हुई. छापेमारी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि जिलों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी है. इसमें संलिप्त रहने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी.

सारण में धांधली की थी पूरी तैयारी..

गौरतलब है कि इस सप्ताह सहरसा, बेगूसराय और सारण में सॉल्वर गिरोह का खुलासा हो चुका है. सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाइबाग स्थित पानी टंकी के पास गुरुवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर सेटिंग कराने कराने के लिए ले जाये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य सामान का जखीरा जब्त किया. हालांकि, आरोपित पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि छापेमारी में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 10 वाॅकी-टाॅकी, 19 रेडियो वाॅकी-टाॅकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ, 20 वाॅकी-टाॅकी स्टैंड, 20 केबल सहित चार्जर, 28 पीस एसेंबल किये हुए एंटी जैमर डिवाइस, चार पीस हॉकी स्टीक, दो मोबाइल, एक चाकू व विभिन्न स्कूलों का नाम लिखा हुए एक पेपर जब्त किया गया है.

सेटर की खोज में जुटी सारण पुलिस

गौरतलब है कि एक अक्टूबर को सिपाही भर्ती की परीक्षा होनी है. ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ स्थानीय माफियाओं ने जिले के बाहर के माफियाओं के साथ सांठगांठ कर परीक्षा में सेटिंग कराने और प्रश्नों के हल कराने की व्यवस्था के नाम पर लाखों की वसूली की है. इन्होंने परीक्षा केंद्रों पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लगाये गये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैमर आदी को निष्क्रिय करने की भी तैयारी की है. मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें लगायी गयी हैं. खैरा थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि सेटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

बेगूसराय और सहरसा में पकड़ाया सेटर गिरोह

सारण से पहले बेगूसराय के छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के डीही गांव के एक घर में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने के लिए योजना बना रहे पांच सेटरों को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा था. इनके पास से 33 वॉकी-टॉकी, 16 ब्लूटूथ, छह मोबाइल, 136 एडमिट कार्ड एवं एक लाख 85 हजार रुपये बरामद किये गये थे. सहरसा में गिरफ्तार किये गये तीन सेटरों के इनपुट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. गिरोह परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी से वॉकी-टॉकी से जवाब लिखवाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें