बिहार: सीवान में अपराधियों ने घर में घुस जिला परिषद कर्मी को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेव नगर मोहल्ले में घर में घुस अपराधियों ने जिला परिषद के कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 8:14 AM

बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेव नगर मोहल्ले में घर में घुस अपराधियों ने जिला परिषद के कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान छपरा के छोटा तेलपा गांव निवासी राकेश कुमार पाठक उर्फ विक्की के रूप में की गयी . घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार संध्या छुट्टी होने के कारण राकेश रामदेव नगर स्थित आपने किराये के मकान पर था. तभी श्साम ध्या में अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इधर जैसे ही सूचना लोगों को लगी और लोग उसके किराए के मकान पर पहुंचे देखा कि राकेश की मौत हो गई है और उन लोगों ने इसकी सूचना महादेवा ओपी को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आठ वर्षों से जिला परिषद में कार्यरत था राकेश

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश तकरीबन आठ वर्षों से जिला परिषद में कार्यरत है और वह रामदेव नगर स्थित अपने मकान पर अकेला ही रहता था. जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने रविवार की संध्या उसे गोली मार दिया. वही किसी ने इसकी सूचना राकेश के परिजनों को दी और परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. जिला परिषद में कार्यरत अन्य कर्मियों ने बताया कि राकेश का किसी के साथ दुश्मनी नहीं था. 2016 से हम लोग राकेश के साथ काम कर रहे हैं आज तक राकेश के साथ किसी तरह की विवाद नहीं हुई है .हालांकि हत्या किस कारण हुई है या स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. वही उन लोगों ने यह भी बताया कि राकेश से हम लोग हमेशा साथ में रहते थे राकेश आज तक किसी से विवाद होने की बात नहीं कही थी.

दो भाइयों में छोटा था राकेश

परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश पाठक का पैतृक मकान छपरा जिले के छोटा तेलपा पुलिस लाइन के समीप है और राकेश के सभी परिजन वही रहते हैं. परिवार का पालन पोषण के लिए उसका बड़ा भाई मुंबई में रहकर मजदूरी करता है और राकेश सिवान में रहकर नौकरी करता था.

Next Article

Exit mobile version