सीवान: ग्वालियर एक्सप्रेस में मिला विस्फोटक, GRP ने बिहार पुलिस को सौंपा

Bihar News: बिहार के सीवान जंक्शन पर ग्वालियर एक्स्प्रेस में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, ग्वालियर एक्सप्रेस सीवान जंक्शन पहुंची थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 3:50 PM

Bihar News: बिहार के सीवान जंक्शन पर ग्वालियर एक्स्प्रेस में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, ग्वालियर एक्सप्रेस सीवान जंक्शन पहुंची थी. वहीं सवारी बोगी की तलाशी लेने ट्रेन में चढ़ी जीआरपी की टीम को एक बैग से विस्फोटक सामग्री मिली. इसे सीवान जंक्शन पर ही उतार लिया गया. हालांकि, यह बैग किसका हैे, अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. बता दें कि विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद इसकी सूचना पटना बम निरोधक दस्ते को दी गई. इसके बाद पटना से सीवान पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने उक्त सामग्री को अपने कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू की.

तलाशी अभियान के दौरान बरामदगी

गौरतलब है कि सीवान जंक्शन पर जीआरपी की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में हवलदार साबिर मियां शराब की जांच करने लगे. इस दौरान उन्हें कुछ बैग से संदिग्ध समान मिले. हवलदार को भी पहले यह मालूम नहीं था कि विस्फोटक को उन्होंने बरामद किया है. वह भी उस सामग्री को लेकर आराम से थाने चले गए. यहां कुछ पुलिसकर्मियों ने देखकर ये बताया कि जब्त किया गया पादर्थ विस्फोटक सामग्री है. इसके बाद इसकी सूचना पटना बम निरोधक दस्ते को दी गई.

बम निरोधक दस्ता पहुंची जंक्शन

रेल एडीजी के निर्देश पर बम निरोधक दस्ता सीवान रेलवे जंक्शन पहुंचा. विस्फोटक सामग्री को तबतक जीआरपी कार्यालय में ही रखा गया था. निरोधक दस्ते की टीम विस्फोटक सामग्री को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज करने के लिए अपने साथ ले गई. विस्फोटक पदार्थ को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता के शशि कुमार यहां पहुंचे. आपको बता दें कि इस दौरान जीआरपी थाना और स्टेशन परिसर के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. सावधानी के साथ विस्फोटक पदार्थ को जीआरपी परिसर से बाहर लाया गया. वहीं लोगों ने इसके बाद राहत की सांस ली.

Also Read: बिहार: लोगों में बढ़ रही फैटी लीवर की समस्या, हैरान कर रहे आंकड़े, जानें वजह व बचने के उपाय…
मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर एक्सप्रेस से सीवान जंक्शन पर मिले इस संदिग्ध पदार्थ के मामले में जीआरपी के थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है. सुधीर कुमार सिंह ने कहा है कि ग्वालियर ट्रेन से इसे बरामद किया गया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो रहा है कि यह बम है या फिर विस्फोटक पदार्थ है. उन्होनें यह भी कहा है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version