Bihar: पूर्णिया के जानकी नगर में बाइक छीनकर भाग रहे थे छह अपराधी, ग्रामीणों ने ऐसे पकड़ा

पूर्णिया के जानकी नगर में बाइक छीनकर भाग रहे छह अपराधियों को ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से पकड़ लिया. अपराधियों ने हथियार के बलपर छीनतई की घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 8:11 PM

जानकी नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है. रविवार की शाम को एक युवक के साथ अपराधियों ने बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दिया. वही पीड़ित जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कोशिका स्थान से धार बित्ता होकर जैसे ही वो आगे बढ़ा की एक अपाची और एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार 6 अपराधी ने रोककर हथियार सटा दिया. वहीं एक अपराधी दूर से ही हथियार दिखा रहा था. जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल का चाबी चोरों को दे दी. बाद में उन्होंने अपराधियों के जाने पर गांव वालों को इसकी सूचना दी.

ग्रामीणों ने चोर को पकड़ा

जितेंद्र कुमार के फोन के बाद ग्रामीणों ने से जगह स्थान से पहले रोड को बांस बल्ले से जाम कर दिया. फिर तीन अपराधियों को दबोच लिया. साथ ही अपराधी का दोनों मोटरसाइकिल और मेरा भी मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. कुछ देर बाद एक और अपराधी को दबोचा गया लेकिन मौके से दो अपराधी फरार हो गया. उसके बाद पंचायत के मुखिया के पुत्र द्वारा जानकीनगर पुलिस को सूचना दिया गया. मौके पर जानकी नगर पुलिस पहुंचकर चारों अपराधी को थाना ले गयी. बताते चलें कि यह पूरी घटना रामपुर तिलक एव लादुगढ़ पंचायत के सीमावर्ती इलाके में हुई.

मधेपुरा के रहने वाले हैं चारों चोर

जानकारी देते हुए जानकीनगर प्रभारी थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि चार अपराधी को जानकीनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. सभी आरोपी मधेपुरा के हैं. यह लोग लादुगढ़ पंचायत निवासी जितेंद्र कुमार का मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो रहा था. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इनलोगों को पकड़ा गया. इसमें 4 साथी एवं दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति में विकास कुमार मुरलीगंज थाना क्षेत्र कोल्हायपट्टी वार्ड नंबर 6 निवासी है. दूसरा शिवम कुमार सुखासन ग्वालपाड़ा निवासी, तीसरा बिट्टू कुमार मुरलीगंज वार्ड नंबर 14 निवासी और चौथा सतीश कुमार वार्ड नंबर 12 निवासी है. इनलोगों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. एक मोटरसाइकिल अपाचे बाइक है जिसका का नंबर प्लेट नहीं है. दूसरा हीरो का स्प्लेंडर प्लस बाइक है.

Next Article

Exit mobile version