11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छोटे निवेशकों को भी किराये पर मिलेगी जगह, शुरू हुई आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया

बियाडा के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य के 13 जिलों में 24 लाख वर्ग फुट के औद्योगिक शेड तैयार कर लिये गये हैं. सबसे ज्यादा आठ रुपये प्रति वर्ग फुट/प्रति माह का किराया सिकंदरपुर, पाटलिपुत्र और फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में निर्धारित किया गया है.

राजदेव पांडेय, पटना: बिहार में छोटे निवेशकों को भी अब बियाडा मासिक किराये पर जमीन उपलब्ध करायेगी. लघु और सूक्ष्म स्तर की औद्योगिक यूनिट लगाने की चाह रखने वाले निवेशकों को चार, छह और आठ रुपये प्रति वर्ग फुट/ प्रति माह की दर से औद्योगिक शेड आवंटित किए जायेंगे. यह सभी औद्योगिक शेड प्लग एंड प्ले सुविधा से युक्त होंगे.

बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने की जरूरत नहीं होगी

दरअसल, निवेशकों को यहां यूनिट शुरू करने के लिए बिजली, पानी सहित बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लगाने की जरूरत नहीं होगी. इन औद्योगिक शेड्स को आवंटित करने के लिए बियाडा ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पॉलिसी से उन्हें ज्यादा फायदा होगा, जो लेदर और टेक्सटाइल उद्योग में निवेश करना चाहते हैं.

13 जिलों में 24 लाख वर्ग फुट के औद्योगिक शेड तैयार

बियाडा के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य के 13 जिलों में 24 लाख वर्ग फुट के औद्योगिक शेड तैयार कर लिये गये हैं. सबसे ज्यादा आठ रुपये प्रति वर्ग फुट/प्रति माह का किराया सिकंदरपुर, पाटलिपुत्र और फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में निर्धारित किया गया है.

वहीं, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया (आइए), मुजफ्फरपुर, आइजीसी (इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर ) मरंगा, भागलपुर, आइ (इंडस्ट्रियल एस्टेट )मुजफ्फरपुर,आइ रामनगर, आइ ए बेतिया, आइ ए हाजीपुर,आइ ए भागलपुर, बरारी भागलपुर, हाजीपुर,आइ ए गोरुल और फेज वन वैशाली में प्रति वर्ग फीट/प्रति माह किराया छह रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा आइ ए जहानाबाद, आइ ए बरौनी, आइ ए डेहरी ओन-सोन, आइ ए दोनार, आइ ए पंडौल आदि क्षेत्रों में औद्योगिक शेड का किराया चार रुपये प्रति वर्ग फुट/प्रति माह का तय किया गया है. उल्लेखनीय है कि इन सभी औद्योगिक क्षेत्रों में प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड का पहली बार प्रयोग किया जा रहा है.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्लग एंड प्ले शेड अलॉटमेंट लॉगिन का विकल्प भी दिया गया है. आवेदक को अपने इमेल के जरिये ऑन लाइन आवेदन करना होगा. प्लग एंड प्ले औद्योगिक शेड्स में पेशेवर युवाओं और कौशल में दक्ष लोगों को बेहद कम निवेश में काम करने का अवसर उपलब्ध हो जाता है. इसके लिए उन्हें लाखों/करोड़ों रुपये की जमीन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: पटना में तैनात होंगे 30 हजार पदाधिकारी व कर्मचारी, दो शिफ्ट में दी जाएगी ट्रेनिंग

मुख्य जिला/औद्याेगिक कलस्टर- रिक्त औद्योगिक शेड प्रति वर्ग फीट

  • पटना- 358112

  • हाजीपुर – 216480

  • मुजफ्फरपुर- 285070

  • पूर्णिया- 217470

  • भागलपुर – 117164

  • *इसी तरह अन्य जिलों और औद्योगिक क्षेत्रों में प्लग एंड प्ले सुविधा दी गयी है.*

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें