14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Smart City: अंतिम राउंड में पहुंचे बिहार के चारों शहर, छह कैटेगरी में दिया जायेगा अवार्ड

Bihar Smart City: अंतिम राउंड में चयनित होने के बाद बिहार के चारों स्मार्ट सिटी के अधिकारी अंकों को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. इसके लिए नये कामों को तत्काल पूरा करवाने के साथ ही उनकी फोटोग्राफी करवायी जा रही है.

पटना. स्मार्ट सिटी को लेकर चुने गये देशभर के 100 शहरों की रैंकिंग व अवार्ड को लेकर केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय अभियान चला रहा है. इसके तहत चयनित सीवरेज, सड़क, पेयजल, यातायात, पर्यावरण आदि से जुड़ी योजनाओं की प्रगति मूल्यांकन के आधार पर शहरों को अंक मिलेंगे. इन अंकों के आधार पर शहरों की रैंकिंग होगी और अंतिम रूप से चयनित शहरों को अवार्ड दिया जायेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक रैंकिंग व पुरस्कार चयन को लेकर यह प्रतियोगिता दो राउंड में हो रही है.

पहले राउंड में सभी 100 शहरों ने भाग लिया

पहले राउंड में सभी 100 शहरों ने भाग लिया, जिसमें 55 शहर दूसरे व अंतिम राउंड के लिए चयनित हुए हैं. दूसरे राउंड तक पहुंचे शहरों में बिहार के चारों स्मार्ट शहर पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ भी शामिल हैं. अंतिम राउंड में चयनित होने के बाद बिहार के चारों स्मार्ट सिटी के अधिकारी अंकों को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. इसके लिए नये कामों को तत्काल पूरा करवाने के साथ ही उनकी फोटोग्राफी करवायी जा रही है. साथ ही संबंधित दस्तावेज की फाइलिंग भी हो रही है.

छह कैटेगरी में दिया जायेगा अवार्ड

जानकारी के मुताबिक स्मार्ट सिटी अवार्ड छह कैटेगरी में दिये जायेंगे. इसमें पांच कैटेगरी में प्रोजेक्ट के पूरा होने की अवधि और निर्धारित समय, विभिन्न विभागों से होने वाले समन्वय, स्मार्ट सिटी के माध्यम से शहर में होने वाले परिवर्तन, नये काम के साथ ही होने वाले बदलाव को देखते हुए अंक दिये जायेंगे. एक कटैगेरी में ओवरऑल राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड मिलेगा.

फंडिंग के साथ ही तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करवायी जायेंगे

अधिकारियों के मुताबिक ओवरऑल सहित अन्य पांच कटैगरी में अवार्ड पाने वाले स्मार्ट शहरों को केंद्र सरकार से विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद है. इसके तहत फंडिंग के साथ ही तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध करवायी जायेंगी. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से दिये जाने वाले पुरस्कार से स्मार्ट सिटी शहरों के पदाधिकारी-कर्मी प्रोत्साहित होंगे. इससे अधिक से अधिक और अच्छा काम करने में सहूलियत मिलेगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें