Bihar: पूर्णिया में मछली रखने वाले बक्से में हो रही गांजे की तस्करी, बंगाल से 225 किलो लेकर आ रहा अपराधी धराया

Bihar: पूर्णिया के मछली रखने वाले बक्से में गांजे की तस्करी होने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बरसोनी टोल प्लाजा के पास पिकअप वैन से 225 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. डगरुआ थाना पुलिस ने की शराब की बड़ी खेप को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 12:10 PM

Bihar: पूर्णिया के मछली रखने वाले बक्से में गांजे की तस्करी होने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बरसोनी टोल प्लाजा के पास पिकअप वैन से 225 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. डगरुआ थाना पुलिस ने की शराब की बड़ी खेप को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इसे लेकर आने-जाने वाले हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी. ऐसे में जब पिकअप वैन की तलाशी ली गयी तो पूरे मामले का पता चला. पुलिस ने बताया कि गांजा को बंगाल से लेकर पूर्णिया लौट रहा था. मामले में पिकअप के चालक को गिरफ्तार किया जा रहा है.

पिकअप के चालक से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया था. पिकअप चालक पुलिस को देखते हीं भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से करीब 15 बंडल गांजे को बरामद किया है. एक बंडल में करीब 15 किलोग्राम गांजा बांधा हुआ है. संभव है कि पिकअप चालक किसी बड़े गैंग का हिस्सा हो सकता है. ऐसे में पुलिस अब बड़े मछली को फसाने की तैयारी कर रही है. डगरुआ थानाध्यक्ष मामले गिरफ्तार पिकअप चालक से सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Board Result Live: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज 2 बजे जारी होगा रिजल्ट, देखें स्कोर

जलपाईगुड़ी से पूर्णिया लाान था गांजा

बताया जा रहा है कि गाड़ी से निकलकर पिकअप का खलासी भाने में कामयाब रहा. चालक की पहचान जलपाईगुड़ी स्थित मोस्तीनगर के रहने वाले अजय प्रधान के रूप में हुई है. पुलिस ये जानकारी ले रही है कि चालक माल की डिलिवरी कहां देने जा रहा था. इसके साथ ही, गांजा कहां से रिसिव किया था. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version