बिहार: अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, 150 से अधिक बच्चों ने खाया था खाना, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती

बिहार के छपरा जिले में इसी महीने मिड डे मील छिपकली गिरी मिली थी. इस खाने को खाने के बाद 36 बच्चे बीमार पड़ गए थे. अब मध्यान भोजन में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 12:54 PM

बिहार के छपरा जिले में इसी महीने मिड डे मील (Mid Day Meal) छिपकली गिरी मिली थी. इस खाने को खाने के बाद 36 बच्चे बीमार पड़ गए थे. अब मध्यान भोजन में गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अररिया जिले के जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील के खाने में सांप मरा हुआ मिला है. बड़ी बात ये है कि जब तक लोग मरे हुए सांप को देखते तब तक 150 से ज्यादा बच्चों ने खाना खा लिया था. खाने में सांप मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है.

बांस के बने चाहरदिवारी को तोड़ कर अभिभावक स्कूल पहुंच करने लगे हंगामा

इस बीच ग्रामीण व अभिभावकों द्वारा विद्यालय व संबंधित विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों के आक्रोश के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने बांस से बने विद्यालय के गेट को तोड़ विद्यालय परिसर में प्रवेश कर हो हल्ला करने लगे. भीड़ एकत्रित होते देख विद्यालय के शिक्षकों ने सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय के भवन के अंदर जाते हुए अंदर से ग्रिल को बंद कर लिया गया. इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना खान, फारबिसगंज डीएसपी खुशरू सिराज, सीओ संजीव कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल, बथनाहा ओपी के नंदकिशोर नंदन, फुलकाहा थाना व घुरना थाना से पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को विद्यालय भवन व भीड़ से बाहर निकाल कर उनके घर भेज दिया. इसके बाद भी पुलिस विद्यालय परिसर में तैनात रही, जिससे कोई असामाजिक तत्व विद्यालय को क्षति नहीं पहुंचाये.

एनजीओ द्वारा की जाती है एमडीएम की आपूर्ति

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र विश्वास ने बताया कि एनजीओ के द्वारा मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करायी जाती है. आज भी भोजन के समय सभी बच्चों को पूर्व की तरह कतारबद्ध कर भोजन परोसा जा रहा था. इस बीच 20 से 25 बच्चों को भोजन परोसा गया था जिसे बच्चों ने खाना प्रारंभ कर दिया था. इस बीच खिचड़ी में मृत सांप का बच्चा जैसा दिखने वाला कीड़ा होने की जानकारी रसोईया द्वारा दी गई. इस पर तुरंत भोजन को खाने से बच्चों को रोक दिया गया व सभी बच्चों को चिकित्सकीय जांच के लिये अस्पताल भेजा गया. उन्होंने कहा कि उपरवाले का शुक्र है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं उन्होंने बताया की भोजन के दौरान विद्यालय के एक शिक्षक राजीव झा ने बच्चों के साथ हीं भोजन खाया था लेकिन वे भी स्वास्थ्य हैं.

एक सौ की संख्या में इलाज के लिए बच्चे पहुंचे अस्पताल

फारबिसगंज के अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक रेशमा रजा ने बताया कि लगभग एक सौ की संख्या में इलाज के लिए बच्चे अस्पताल पहुंचे हैं. बच्चे अधिक डरे हुये थे. अस्पताल आये सभी बच्चे स्वास्थ्य हैं. सभी बच्चों को कुछ देर के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है.

बच्चे बिल्कुल स्वस्थ्य: एसडीओ

मामले में जानकारी देते हुए एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि बच्चो के बीमार होने की सूचना पर तुरंत मेडिकल व प्रशासन की टीम घटनास्थल व अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गई. अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे सभी बच्चों से स्वयं भी मिला उनके स्वास्थ्य का हाल जाना, सभी बच्चे बिल्कुल स्वास्थ्य हैं. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

रिपोर्ट: मृगेंद्र मणि सिंह

Next Article

Exit mobile version