बिहार के भागलपुर में फिर मिला विषैला रसेल वाइपर सांप, काटते ही सड़ने लगता है अंग, चंद सेकेंड में मौत तय

Snake News Bihar: बिहार के भागलपुर में फिर एकबार खतरनाक रसेल वाइपर सांप मिला है. इस बार गोपालपुर के एक गांव में मंदिर के पास फुंफकार मारते रसेल वाइपर को देखा गया जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ा और अपने साथ ले गयी. यह सांप भागलपुर में कुछ ही दिन पहले भी पकड़ा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 11:29 AM
an image

Snake News Bihar: भागलपुर में दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में एक रसेल वाइपर ( Russell Viper In Bhagalpur) मिला है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में मंदिर के समीप जब लोगों ने इस विषधर सांप को देखा तो हड़कंप मच गया. यह पहली बार नहीं जब रसेल वाइपर इस जिले में मिला हो. कुछ ही दिन पहले इसे दूसरे क्षेत्र में पाया गया था जहां एक ग्रामीण के घर को सांप ने बसेरा बना लिया था. उसे रेस्क्यू कर लिया गया था. लेकिन अब एक और रसेल वाइपर मिलने से लोग खौफ में हैं.

मंदिर के पास फुंफकार मारता सांप

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में मंगलवार को लोगों की नजर इस खतरनाक सांप पर पड़ी. विषधर सांप फुंफकार रहा था. बजरंगबली मंदिर के पास बैठे सांप को जब लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. बाद में लोगों को पता चला कि यह सांप दुनिया के जहरीले सांपों में एक रसेल वाइपर है.

रसले वाइपर बेहद खतरनाक सांप

भागलपुर में सांपों के बारे में जानकारी रखने वाले व लोगों के बुलावे पर जाकर सांपों का रेस्क्यू करने वाले दीपक कुमार बताते हैं कि रसले वाइपर बेहद खतरनाक सांप होता है और इसके रेस्क्यू के समय भी सतर्क रहना चाहिए. दीपक बताते हैं कि भागलपुर में ऐसा पहली या दूसरी दफा नहीं है कि रसेल वाइपर मिला हो. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर रसेल वाइपर देखे गये हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद रेस्क्यू कर चुके हैं जिसका प्रमाण उनके फेसबुक पर भी है.

Also Read: भागलपुर में मिला दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, एक बाइट और बस 30 सकेंड में काम तमाम, देंखें Video
मीराचक में भी मिला था रसेल वाइपर

गोपालपुर में रसेल वाइपर की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और सांप को रेस्क्यू करके ले गये. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले मीराचक गांव निवासी तूफानी मंडल के घर से एक रसेल वाइपर का रेस्क्यू किया गया था. ग्रामीण ने बताया था कि ये सांप पिछले कुछ दिनों से उसके घर में ही घुसा हुआ था और आंखमिचौली के कारण पकड़ में नहीं आ रहा था.

पहले भी कई जगहों से रेस्क्यू कर चुके हैं दीपक

इससे पहले गंगा प्रहरी टीम के सदस्य दीपक कुमार को कई जगहों पर लोगों ने जब रेस्क्यू के लिए बुलाया तो उन्हें वहां रसेल वाइपर देखकर हैरानी हुई. बरारी घाट और नाथनगर इलाके में वो इस सांप को पकड़ चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि लोग इसे अजगर समझ रहे थे और इस बात से अंजान थे कि ये बेहद खतरनाक सांप है जो एक बार काट ले तो चंद सेकेंड में मौत तय होती है.

चंद सेकेंड में होती है मौत

बताते चलें कि रसेल वाइपर, कोबरा और करैत जैसे सांप काफी विषधर प्रजाति में आते हैं. रसेल वाइपर अगर खतरा महसूस करता है तो वो डंसना नहीं छोड़ता. यह सांप सिटी जैसी आवाज निकालता है. अगर रसेल वाइपर काट ले तो चंद सेकेंड में मौत हो जाती है. अगर किसी भी तरह इंसान का प्राण बच भी जाए तो वो दिव्यांगता का शिकार हो जाता है. रसेल वाइपर के काटने के बाद मानव शरीर तेजी से सड़ने लगता है. यह किडनी को तुरंत नुकसान पहुंचाता है. इसलिए इस सांप से सतर्क होने की जरुरत है.

(इनपुट: नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप)

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version