गया में बिजली की चपेट में आयी मां को बचाने दौड़ा बेटा, करेंट से दोनों की मौत
सुनीता देवी घर से मंदिर जा रही थीं कि इस दौरान मंदिर के पास स्थित एक बिजली के पोल के पास से जाते ही सुनीता चिपक गयी. पोल में बिजली प्रवाहित हो रही थी. पोल के संपर्क में आते ही सुनीता ने दम तोड़ दिया.
गया जिले के टिकारी में करेंट की चपेट में आने से शनिवार को मां-बेटे की मौत हो गयी. यह घटना मऊ ओपी क्षेत्र अंतर्गत संडा गांव की है. मौत की सूचना के बाद इलाके में दुख की लहर दौड़ गयी और मृतक के घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, संडा के निवासी अजय शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी घर से मंदिर जा रही थीं कि इस दौरान मंदिर के पास स्थित एक बिजली के पोल के पास से जाते ही सुनीता चिपक गयी. पोल में बिजली प्रवाहित हो रही थी. पोल के संपर्क में आते ही सुनीता ने दम तोड़ दिया.
मां को पोल से चिपकता देख बचाने दौड़ा बेटा
इधर मां को पोल से चिपकता देख 13 वर्षीय रिशु कुमार बचाने दौड़ा और वह भी उसकी चपेट में आ गया. लोग जुटे और आनन-फानन में रिशु को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. एक साथ मां बेटे की हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस हृदय विदारक घटना से लोग काफी दुखी हैं. जानकारी मिलते ही मऊ ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा. बताया जाता है कि देर शाम मां-बेटे के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर किया गया.
Also Read: श्रावणी मेला: कांवरियों को निशुल्क भोजन करायेगा अन्नपूर्णा की रसोई, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन
कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये
मऊ ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा मौके पर पहुंच गहरी शोक संवेदना प्रकट की व परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये. बीडीओ नीरज आंनद ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये हैं. सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता बृजमोहन शर्मा ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की हैं. साथ ही लुंज-पुंज तार को दुरूस्त करने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है.