Bihar: अररिया में तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने चार लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की स्थिति गंभीर
Bihar: अररिया में बुधवार को रानीगंज-फारविसगंज मार्ग पर फारविसगंज थाना क्षेत्र के लुटिया पुल के समीप सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में तीन युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पड़ोसी देश नेपाल भेज दिया गया है.
Bihar: अररिया में बुधवार को रानीगंज-फारविसगंज मार्ग पर फारविसगंज थाना क्षेत्र के लुटिया पुल के समीप सड़क दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में तीन युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक युवक की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पड़ोसी देश नेपाल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दो बाईक पर सवार चारो युवक रानीगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने दोनों बाइक में टक्कर मरते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक मैजिक वाहन में टक्कर मार दिया जिससे मैजिक वाहन के साथ -साथ दोनों बाईक के परख्च्चे उड़ गए व चारो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने भाग रहे कार चालक को पकड़ा
तीनों मृतक का पहचान अमर कुमार भवानीपुर,सीकेन कुमार भवानीपुर,रंजीत कुमार रघुनाथपुर वार्ड संख्या 6 के रूप में पहचान की गई है. तो वहीं गंभीर रूप से घायल युवक दीपक कुमार रघुनाथपुर निवासी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही परवाहा पुलिस चौकी इंचार्ज व जवान ने टक्कर मारकर भाग रहे स्कोर्पियो को पकड़कर फारबिसगंज थाना ले गई .वहीं चौकी इंचार्ज ने तीनों युवकों का मौत होने की पुष्टि की है.